Post Views: 842
Rakesh Jhunjhunwala. शेयर बाज़ार का बड़ा
नाम. शेयर बाज़ार की भाषा में कहें तो ‘बिग बुल’. झुनझुनवाला 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी.स्टॉक मार्केट में बढ़ोतरी या तेज़ी के लिए ‘बुलिश’ टर्म इस्तेमाल किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि Rakesh Jhunjhunwala से मिलकर खुशी हुई… जो भारत को लेकर बहुत ‘बुलिश’ हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के एक ऐसे दिग्गज निवेशक कपल ने मुलाकात की जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. मुड़ी-तुड़ी ढीली-ढाली शर्ट में पीएम से बेहद कॉन्फिडेंस से मिलने वाले Rakesh Jhunjhunwala, और उनका परिवार करीब 22,300 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक है.
Rakesh Jhunjhunwala ने यह साबित किया है कि कपड़ों से व्यक्ति की पहचान नहीं होती और दुनिया के किसी भी ताकतवर से ताकतवर शख्स से भी मिलने के लिए आत्मविश्वास में कपड़ों की अहमियत नहीं होती. वैसे सच तो यह भी है कि आपके पास अगर हजारों करोड़ का नेटवर्थ हो तो आत्मविश्वास अपने आप आ जाता है.
Rakesh और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala की मंगलवार की शाम को हुई इस मुलाकात के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खूब मजे लिए. किसी ने कहा कि ‘भाई इनको इस्तरी दिला दो’, तो किसी ने कहा कि पीएम मोदी तो इनके सामने फैन की तरह खड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि सच तो यह है कि आप जब linen की शर्ट पहनकर कार में जाते हैं, ट्रैवल करते हैं तो उस पर ऐसी सिलवटें आ जाती हैं. राकेश झुनझनुवाला के नेतृत्व में एक डेलीगेट ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. इस दौरान वह व्हीलचेयर पर नजर आए. गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला पिछले महीनों में सेहत की कई समस्याओं से जूझते रहे हैं. बिजनेस टुडे टीवी को दिए एक इंटरव्यू में हाल में उन्होंने बताया था कि करीब 18 हफ्ते के बेडरेस्ट की वजह से उनके पैरोंं में काफी वीकनेस आ गई थी.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बहुत से लोग यह सवाल उठा रहे थे कि पीएम मोदी झुनझुनवाला के सामने फैन की तरह खड़े हैं. लेकिन इस तस्वीर से बहुत कुछ स्थिति साफ हो जाती है.
प्रधानमंत्री मोदी और Rakesh Jhunjhunwala के बीच हुई ये मुलाकात ट्विटर पर भी ट्रेंड होने लगी.ट्विटर ट्रेंड में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में राकेश झुनझुनवाला कुर्सी पर बैठे हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनके सामने आगे की ओर हाथ बांधे खड़े दिख रहे हैं.इस तस्वीर पर विपक्ष, आलोचकों और आम यूज़र्स की तरफ से तरह-तरह की टिप्पणियां आईं. लेकिन इसकी आलोचना करना उतना सीधा मसला भी नहीं. इसका व्यावहारिक पक्ष भी हो सकता है. उस पर बात करेंगे, लेकिन पहले कुछ चुनिंदा ट्वीट्स देखिए-
सरकार की विनिवेश नीतियों को निशाना बनाते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘शहंशाह-ए-बर्बादी’ शब्द इस्तेमाल किया. लिखा,
भारत की सरकारी परिसंपत्तियों को बेचने वाले सबसे बड़े व्यापारी ने भारत के सबसे बड़े स्टॉक ट्रेडर से मुलाकात की. अब क्या बेचने वाले हो शहंशाह-ए-बर्बादी?
कांग्रेस के सोशल मीडिया के सदस्य विनय दोकानिया ने भी ये तस्वीर पोस्ट की है.इस तस्वीर को लेकर एक नज़रिया आलोचना से इतर भी रहा. आर्थिक मामलों के पत्रकार रहे और अब स्टॉक मार्केट रिसर्च फर्म चला रहे वरिंदर बंसल ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा-
मुझे याद करावाइए अगर किसी प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर से मुलाकात की हो. वाह! मोदी जी. सम्मान.
By; Poonam Sharma
ताज़ातरीन खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ, हिंदराष्ट्र के साथ.
खबरें वही जो आपके लिए सही