जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिये निर्देश

अलीगढ़ 20 मई 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में तहसील सभागार गभाना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए लोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
अदालती प्रकरण में समय से साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर कानूनगो व लेखपाल के नाराजगी जताते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रकरण लम्बित रखने वाले कानूनगो व लेखपाल को दण्डित करें और

अदालती प्रकरण में समय से साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर कानूनगो व लेखपाल के नाराजगी जताते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रकरण लम्बित रखने वाले कानूनगो व लेखपाल को दण्डित करें और 07 दिन में नपत कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने एसडीएम गभाना के0बी0 सिंह को निर्देश दिए कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए।

उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जवां के जंगलगढ़ी की कमलेश देवी ने दबंग व्यक्तियों द्वारा फसल जोतने, पिलौना के अनिल कुमार ने ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहे अनाधिकृत कब्जे को रोकने एवं सोमना के राजकुमार ने विनिमय सम्बन्धी पत्रावली दिलाए जाने की बावत प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके का मुआयना करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
इसी प्रकार समस्तपुर कोटा के दुर्गेश कुमार ने आवंटित पट््टा को संक्रमणि किए जाने

इसी प्रकार समस्तपुर कोटा के दुर्गेश कुमार ने आवंटित पट््टा को संक्रमणि किए जाने, बरौली के शमशेर ने कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने, कसेरू के विजयपाल ने चकरोड पैमाइश कर मिट्टी डाले जाने, जगंलगढ़ी के बिन्नामी सिंह ने असंक्रमणि भूमि की नपत कराए जाने, हुरसेना के वालेराम ने खतौनी में छूटा नाम दर्ज कराने, नवाबपुर के शिवदेव शर्मा ने कृषि भूमि से अनाधिकार कब्जा हटाए जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र एवं शिकायतें प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का गंभीरता व संवेदनशीलता से लेते हुए एसडीएम समेत सम्बन्धित अधिकारियांे को निर्देशित किया कि शिकायतों का इस प्रकार गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए कि प्रार्थी को फिर कहीं शिकायत दर्ज कराने की आवश्यकता न हो। इस अवसर पर सीडीओ आकांक्षा राना, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, सीओ गभाना सुमन कनौजिया समेत समस्त जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store