मण्डलायुक्त ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने निर्माण कार्यों के निरीक्षण के साथ विभिन्न भवनों में जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा,कई भवनों में टाइल वर्क हो गया है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने की निर्धारित अवधि में नए अनुबंध के आधार पर लगभग 3 माह ही शेष रह गए हैं।
मानव श्रम, तकनीक एवं मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए।
मण्डलायुक्त ने मौके पर वित्तीय प्रगति 54.24 प्रतिशत एवं भौतिक प्रगति 73.33 प्रतिशत के सापेक्ष अब तक 62.55 प्रतिशत मिलने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने कहा कि धनराशि एवं भुगतान की किसी प्रकार की समस्या होने के बाद भी शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति नही मिलना उचित नही है। उन्होंने कहा कि शासन सत्र संचालन के प्रति गम्भीर है।
मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए अन्यथा की स्थिति में वह एफआईआर कराने से नहीं हिचकेंगे। प्रबंध निदेशक सुरजीत कुंडू ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि एक माह में अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो जाएंगे और कार्य समय से पूरा कराएंगे।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति के लिए लाइन एवं ट्रांसफार्मर स्थापना के सबंध में विद्युत अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के फ़साड एप्रूवल के लिए उनकी तरफ से शासन को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिए।

निर्माण की स्थिति :

अधिशासी अभियंता लोनवि ने बताया कि प्रशासनिक एवं पुस्तकालय भवन में चौथे तल की छत का कार्य पूर्ण वर्तमान में एएसी ब्लॉक, खिड़की, दरवाजे के फ्रेम, प्लास्टर, फ्लोरिंग, विद्युतीकरण और प्लंबिंग का कार्य प्रगति पर है। शैक्षणिक भवन प्रथम एवं द्वितीय में तृतीय तल की छत का कार्य पूर्ण हो गया है अन्य कार्य प्रगति पर है। पुरुष छात्रावास में द्वितीय तल की छत का कार्य पूर्ण और तृतीय तल की छत का कार्य प्रगति

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store