मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने निर्माण कार्यों के निरीक्षण के साथ विभिन्न भवनों में जाकर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा,कई भवनों में टाइल वर्क हो गया है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा करने की निर्धारित अवधि में नए अनुबंध के आधार पर लगभग 3 माह ही शेष रह गए हैं।
मानव श्रम, तकनीक एवं मशीनों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए।
मण्डलायुक्त ने मौके पर वित्तीय प्रगति 54.24 प्रतिशत एवं भौतिक प्रगति 73.33 प्रतिशत के सापेक्ष अब तक 62.55 प्रतिशत मिलने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने कहा कि धनराशि एवं भुगतान की किसी प्रकार की समस्या न होने के बाद भी शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति नही मिलना उचित नही है। उन्होंने कहा कि शासन सत्र संचालन के प्रति गम्भीर है।
मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए अन्यथा की स्थिति में वह एफआईआर कराने से नहीं हिचकेंगे। प्रबंध निदेशक सुरजीत कुंडू ने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि एक माह में अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो जाएंगे और कार्य समय से पूरा कराएंगे।