डीएम ने नगरीय निकाय निर्वाचन के सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

नगरीय निकाय निर्वाचन में महापौर समेत 18 चेयरमेन के लिये 329 वार्ड में होगा मतदान

 

डीईओ ने निर्वाचन से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश

अलीगढ़ 09 दिसम्बर 2022  जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से बिन्दुवार यथा- आदर्श चुनाव आचार संहिता शिकायत प्रकोष्ठ एवं निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, मतदान, मतगणना कार्मिक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति और ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं भ्रमण कराना और भ्रमण के उपरांत मूलभूत सुविधाओं की रिपोर्ट प्राप्त कर पाई गई कमियों को संबंधित विभाग के स्तर से सही कराना, ईवीएम की जांच एवं रखरखाव की व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, मतपत्र पैकेटिंग, मतपेटी व्यवस्था, यातायात (वाहन व ईंधन) व्यवस्था,  निर्वाचन लेखन सामग्री, सांख्यिकी सूचनाओं का प्रेषण, टेंट व फर्नीचर, बैरिकटिंग, विद्युत एवं साउंड व्यवस्था, वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा एवं वेबकास्टिंग व्यवस्था, निर्वाचन अवधि के लिये उड़नदस्ता टीमों का गठन, शांति व्यवस्था एवं जिला सुरक्षा योजना, कम्युनिकेशन प्लान, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान के संबंध में, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं हैल्पलाइन, मतदाता सूचियों की छपाई तथा वितरण, निर्वाचन प्रक्रिया के आरंभ से समाप्ति तक सांख्यिकी सूचनाएं यथा उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्कैन कराकर व एकत्र कर आयोग, राज्य निर्वाचन आयुक्त, जिलाधिकारी, निर्वाचन नियंत्रण कक्ष को भेजे जाने संबंधी समस्त कार्रवाही, सफाई एवं पानी की व्यवस्था के संबंध में भी संबंधित प्रभारियों से विस्तृत चर्चा की गयी।

          जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन में महापौर समेत कुल 18 चेयरमैन का चयन किया जाना है, जिसके लिये 329 में मतदान होना है। उन्होंने सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में पूर्ण लगन एवं निष्ठा से कार्य करना है। प्रभारी अधिकारी के रूप में निर्वाचन से संबंधित अपने सभी कार्यों को प्राथमिकता से भली-भांति समझ लें। समस्त तैयारियों व व्यवस्थाओं को निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रभारी अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थों की नियुक्ति कर लें और उसकी सूची प्रभारी अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध करा दें, जिससे उसकी ड््यूटी अन्य कार्यों में न लगायी जाय। जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त टीपी सिंह को आरक्षण से संबंधित आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।

          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त अमित कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डीपी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट चंदशेखर, उप जिलाधिकारी कोल संजीव ओझा, सहायक नगर आयुक्त पूजा, परियोजना निदेशक डीआरडीए भालचंद्र त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मनोरमा ठाकुर, चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार शर्मा, आरटीओ, अपर अर्थ एवं संख्या अधिकारी अब्दुल माजिद, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण प्रसाद समेत सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store