अलीगढ 05 दिसम्बर 2022 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा व्यक्तिगत रूचि एवं संवेदनशीलता के साथ किये जा रहे जनहित के कार्याें से आमजन में एक विश्वास जागा है कि उनके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटेगा। जिलाधिकारी प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद की समस्याओं को न केवल गंभीरता से सुनते हैं बल्कि उसका फीडबैक लेकर समस्या की जड़ में जाकर उसका निस्तारण भी कराते हैं।
सोमवार को शिक्षक नगर निवासी एक हाथ से दिव्यांग महिला भगवान देवी पत्नी डोरीलाल जिलाधिकारी कार्यालय अपनी फरियाद लेकर पहुॅची। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, जिससे जीवन-यापन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा हि ’’सुना है डीएम साब रोजाना जनसुनवाई में जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करते हैं’’ इसलिये वह भी अपनी व्यथा लेकर उनके दरबार में पहुंची हैं। उनका न तो राशन कार्ड बना है, और न ही दिव्यांग प्रमाणपत्र बन पा रहा है, जिससे उनको राशन, दिव्यांग पेंशन एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांग महिला को शासकीय वाहन से मलखान सिंह जिला चिकित्सालय भेज दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जाने के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने स्वयं भी महिला को 500 रूपये की धनराशि प्रदान कर केनरा बैंक में खाता खुलवाया। डीएम ने तत्काल उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र तैयार कराकर अपने हाथों से देकर उन्हें दिव्यांग पेंशन समेत अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के प्रति भी आश्वस्त किया।