बरौली के गांव राइट, गिरधरपुर, वीरिया में चौपाल लगाकर शत–प्रतिशत मतदान करने का किया आग्रह
अलीगढ़ 12 जनवरी 2022: जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पूरी तरह से सक्रिय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए दिन–रात एक कर रहे हैं।
वह कार्यालय में उपस्थित रहकर या फिर आवागमन के दौरान दूरभाष पर फ्री फ़ेयर इलेक्शन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, वहीं मतदाताओं के मध्य पहुंचकर उन्हें बिना किसी दबाव में आये भयमुक्त हो, बिना किसी प्रलोभन के मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
डीएम एसएसपी ने मंगलवार को विधानसभा कोल के अति संवेदनशील बूथों का स्थलीय सत्यापन कर मतदाताओं से बातचीत की थी। वहीं बुधवार को बरौली विधानसभा के गांव राइट, गिरधरपुर, वीरिया ग्राम में विद्यालयों में चौपाल लगाकर मतदाताओं से चुनावी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने लोगों से बिना किसी प्रलोभन के दबाव मुक्त निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जिला प्रशासन आपके साथ है। यदि मतदान करने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा है तो वह बताएं, जिस पर ग्रामवासियों ने कहा कि कि गाँव में कोई भय का वातावरण नहीं है और आने वाली 10 फरवरी को वह निर्भीक होकर अपने मत का अवश्य प्रयोग करेंगे।
डीएम ने कहा कि आप लोग जितनी अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उतनी ही लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि चुनाव में किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को डरा धमका रहा है, तो चुनावी हेल्पलाइन नंबर 9454402817 पर बताएं, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
डराने धमकाने वाले व्यक्ति को सीधे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने शत–प्रतिशत मतदान के बारे में बताया कि संविधान में प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्रदान किया गया है। मत के प्रयोग से आप अपने पसन्द के उम्मीदवार के पक्ष में वोट कर अपनी सरकार बना सकते हैं।
अपने हिसाब से खबर पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra