उत्तरप्रदेश| गोरखपुर में हुए हॉस्पिटल कांड के बाद से डॉ काफिल खान और भाजपा के बीच काफी तनाव देंखने को मिला। भाजपा ने इन्हें अपने निशाने पर लिया इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हुए और इन्हें इनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
वही अब इस बीच यह एक दफा पुनः सुर्खियों में है। इस बार इनके सुर्खियों में होने का कारण एमएलसी का चुनाव है। क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस चुनाव के लिए अपना पहला कैण्डिडेट डॉ कफील खान को बनाया है.
वही अब इस बीच यह एक दफा पुनः सुर्खियों में है। इस बार इनके सुर्खियों में होने का कारण एमएलसी का चुनाव है। क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस चुनाव के लिए अपना पहला कैण्डिडेट डॉ कफील खान को बनाया है.
सूत्रों के मुताबिक डॉ काफिल खान देवरिया से चुनाव लड़ेंगे और सोमवार को पर्चा दाखिल करेंगे.जानकारी के लिए बता दें सपा में मौजूदा समय में सिर्फ एक मुस्लिम विधायक परिषद में हैं जिनका नाम मशहूर शायर वसीम बरेलवी है।
वही यदि डॉ काफिल की बात करें तो यह उस समय सुर्खियों में थे जब गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतें हुई थीं. इस मामले में इन्हें दोषी मानते हुए योगी सरकार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया था।
By. Priyanshi Singh