National Eligibility cum Entrance Test (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) यह एकमात्र परीक्षा है जिससे अखिल भारतीय कोटा सीटों के साथ-साथ राज्य स्तरीय कोटा सीटें भी भरी जाती हैं।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा 83,075एमबीबीएस , 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष, 525 बीवीएससी और एएच सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित हुई है ।
(NTA) ने NEET 2021 ने एंट्रेंस एग्जाम का अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राष्ट्रीय पात्रता की सह प्रवेश परीक्षा NEET UG का आयोजन 12 सितंबर 2021 को होगा, एवम परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 सितंबर को NEET द्वारा परीक्षार्थियों को जारी कर दिया जाएगा. पेन और पेपर मोड में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए NEET की वेबसाइट: neet.nta.nic.in. पे (क्लिक करें)
यहां से Neet Admit Card Hall Ticket डाउनलोड करें.
download neet admit card 2021
neet hall ticket 2021 download
डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके आप एडमिट कार्ड को PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है।
सभी अभियर्थी एक बार अच्छे से अपना प्रवेश पत्र पढ़ ले अगर उसमें किसीभी प्रकार की गलती या मिसप्रिंट लगती है तो वह इसकी रिपोर्ट तुरंत ही NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पे संपर्क करें।
सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, एक वैलिड आईडी प्रूफ, व पासपोर्ट साइज फोटो यह सब अपने साथ रख लें। इनमे से एक भी पास ना रहने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता हैं।
By : Tanwi Mishra