भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर कानपुर में बाजार बंद का आह्वान हुआ था लेकिन देखते ही देखते 3:00 बजे के करीब आमने सामने दो पक्षों के लोग आ गए हैं जिसकी वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करके खदेड़ना पड़ा।
उसी दौरान कानपुर में मौजूद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे हालांकि पुलिस ने वक्त रहते दंगा भड़कने से नियंत्रण कर लिया।भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले की शुरुआत सामाजिक नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुआ था।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर पर विवादित बयान पर जनता नाराज हो गई थी।
शुक्रवार को बाजार बंद का आह्वान किया गया था। परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। दोपहर करीब 3 बजे दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ जाने के बाद पथराव शुरू हुआ। इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर देहात में ही मौजूद थे।
वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार दोपहर परेड के यतीमखाना में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। फिर दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और हवाई फायरिंग शुरू हो गई। देखते ही देखते पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची भरी पुलिस बल ने लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ दिया। परेड और चमनगंज इलाके को सील कर दिया गया। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है पुलिस बल अन्य बाजारों में गश्त कर रही है ताकि सीमित एरिया में ही बवाल को रोक दिया जाए और मामला आगे ना बढ़े।