पंजाब| पंजाब में जारी चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने हनी को मनी लांड्रिंग के केस में देर रात गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आज उन्हें सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें चन्नी के भांजे की गिरफ्तारी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के मतदान से कुछ दिन पहले हुई है। इस विधानसभा में वोटिंग 20 फरवरी को होगी और नतीजे 10 मार्च को घोषणा होंगे।
जानकारी के लिए बता दें चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे के घर मे अभी कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला था। जिसमे 8 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। यह छापेमारी अवैध बालू खनन मामले में की गई थी। इसमे 21 लाख से अधिक का सोना और 12 लाख की रोलेक्स घड़ी भी बरामद हुई है।
By. Priyanshi Singh