फेसबुक पोस्ट का हाजी जमीर उल्लाह खान ने लिया संज्ञान

अलीगढ़।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने फेसबुक पर की गई एक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए शाहजमाल मुख्य कब्रिस्तान का दौरा किया। कब्रिस्तान में बारिश का पानी भर गया था। कब्रिस्तान में ऐतिहासिक “बावरी” और कुरान शरीफ की बेउरमती हो रही थी।

फेसबुक की पोस्ट देख कर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान तत्काल कब्रिस्तान गए और पोस्ट करने वाले भूरा भारती खान से संपर्क किया। भूरा भारतीय खान ने शाहजमाल कब्रिस्तान कमेटी को मौके पर बुलाकर पूर्व विधायक को कब्रिस्तान से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि विधायक जी हमने अलीगढ़ प्रशासन व नगर निगम मैं बहुत गुहार लगा कर देखी लेकिन किसी ने इस जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कराया है।

इसलिए मजबूर होकर हमने फेसबुक पर पोस्ट वायरल की थी। आपका शुक्रिया अदा करते हैं कि पूरे अलीगढ़ में मुस्लिम कौम के हमदर्द बनने वाले नेताओं में सिर्फ आपने ही हमारी पोस्ट को गंभीरता से लिया। हम सभी कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारी आपका शुक्रिया अदा करते हैं। कब्रिस्तान कमेटी के सामने ही पूर्व विधायक ने नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को नगरा आयुक्त से मिलकर समाधान कराने का वायदा किया।  इस मौके पर हाजी चिरागा, नवेद इकबाल, मोईन मोनू , इलियास भारती, इमरान खान, भूरा भारती खान, क्षेत्रीय पार्षद शकील  राइन आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra