26 मई अलीगढ़: पूर्व सांसद समजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अपने निजी आवास कार्यालय किशोर नगर पर इखट्टे हुए किसान एवं कार्यकर्तों के साथ किसान विरोधी तीनो कानूनों के खिलाफ काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन किया।
श्री सिंह ने कहा कि बड़ी शर्म की बात है लगभग दोसौ दिन से देश की राजधानी दिल्ली में किसान – किसान विरोधी तीनो बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है जिसमे कड़ाके की ठंड,गर्मी और बारिस में लगभग चारसौ के ज्यादा किसान सहीद हो चुके हैं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार पर मांगें मन्ना तो दूर की बात रही दुख व्यक्त करने का भी समय नही है।
श्री सिंह ने कहा आज हम किसान यूनियन के आंदोलन का खुला समर्थन करते है और सरकार की इस किसान विरोधि नीतियों के खिलाफ काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया है और मांग करते है कि शहीद किसानों को एक-एक करोड़ का मुआबजा ओर किसान विरोधी तीनो बिलों को बापिस लिया जाए।
श्री सिंह ने कहा आज हमने और हमारे साथियों को कलेक्ट्री पर जाने से जिला प्रसासन द्वारा रोका गया है उसकी हम घोर निंदा करते है अंत में हमने ओर हमारे साथियों के द्वारा बन्नादेवी थाने के अधीक्षक एवं प्रभारियों को ज्ञापन सौंपा गया है।