अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने अपने आवास पर व्यापारियों के उत्पीड़न और अलीगढ़ में व्यापारियों के कारखानों, फैक्ट्रियों पर सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा मारे जा रहे छापों को लेकर एक प्रेस मीटिंग का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा सेल टैक्स के अधिकारी व्यापारियों में डर और खौफ पैदा कर रहे हैं। बिल के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
व्यापारियों को चोर की नजर से देखा जा रहा है। 3 से 10 घंटे तक नजरबंद करके घंटों पूछताछ की जा रही है। रोड पर व्यापारियों का माल लेकर जा रही ई रिक्शा, टिर्री को रोककर चेकिंग के नाम पर पुलिस को सौंप दिया जाता है। और फिर उत्पीड़न शुरू हो जाता है। सेल टैक्स अधिकारी को चैकिंग करनी है तो ट्रांसपोर्ट पर चेक करें कि कौन सा माल बिल से गया और कौन सा नहीं। सरकार में रहकर कुछ व्यापारी बड़ी चोरी कर रहे हैं।
जो सेल टैक्स अधिकारियों की नजर में है। लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। आखिर ऐसी दोहरी रणनीति क्यों ? जो लोग टैक्स कि वाकई चोरी करते हैं उन पर कार्यवाही नहीं होती। और जो व्यापारी ईमानदारी से व्यापार करके सरकार को टैक्स दे रहे हैं। सेल टैक्स अधिकारी उनका उत्पीड़न करते हैं। जिलाधिकारी को इन बातों को संज्ञान लेना चाहिए। अगर व्यापारियों के उत्पीड़न नहीं रुका तो इसके आने वाले वक्त में गंभीर परिणाम होंगे।
व्यापारियों ने मुझ से मदद मांगी है तो मैं भी उनके हक के लिए उनकी लड़ाई गंभीरता से लड़ूंगा। हम व्यापारियों के साथ फैक्ट्रियों कारखानों में ताला डालकर चाबी, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को सौंप देंगे। और एक बड़ा आंदोलन व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ करेंगे। असल में व्यापारी दिन रात मेहनत करके व्यापार करके जो टैक्स सरकार को देते हैं। उसी से सरकार चलती है। मैं व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं।