सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कह चुके हैं कि उड़ान नहीं हो सकती तो कैसे उड़ान के दावे किए जा रहे.
खिरिया बाग, आजमगढ़ 13 जुलाई 2023. खिरिया बाग में 274 वें दिन किसानों मज़दूरों का धरना जारी रहा.
किसानों मज़दूरों ने कहा कि 9 महीने से किसान मज़दूर धरने पर बैठे हैं. वोट के लिए सांसद-मंत्री आजमगढ़ के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन खिरियाबाग नहीं आ रहे हैं. खिरिया बाग के किसान सब राजनीतिक हलचल देख रहे हैं. सरकार को जान लेना चाहिए कि जब किसान हल चलाएगा तो सब मसले हल हो जाएंगे.
आजमगढ़ से हवाई जहाज़ उड़ाने के प्रशासन के बयान पर किसानों मज़दूरों ने कहा की 2017 के विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ एयरपोर्ट बनाने का वादा किया. 2019 में बन कर तैयार होने का दावा करते हुए उड़ान की ख़बरें आने लगी. 2022 का विधानसभा चुनाव बीत गया फिर भी उड़ान नहीं हुई और अब 2024 का चुनाव आने वाला है तो फिर से उड़ान की ख़बरें आने लगी. अब कहा जा रहा है की पेड़ और टावर उड़ान के लिए हटाए जाएंगे. जब सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ कह चुके हैं कि उड़ान नहीं हो सकती तो कैसे उड़ान के दावे किए जा रहे.
सरकार 9 महीने से धरने पर बैठे किसानों की सुध नहीं ले रही है उससे साफ़ है कि वह किसान-मज़दूर विरोधी है. सरकार को जान लेना चाहिए की किसानों मज़दूरों के बगैर देश ही नहीं दुनिया भी नहीं चल सकती.
धरने पर अवधेश यादव, रवींद्र यादव, संदीप यादव, सुनीता, मीना, नंदलाल यादव, प्रेम चंद, रामचंद्र यादव, प्रमोद, संदीप उपाध्याय, जटाशंकर, शशिकांत, नीलम, किस्मती, फूलमती, सुनील, सीता यादव, अजय यादव, बिंदु यादव आदि मौजूद रहे.