डीएम ने मलखान सिंह एवं महिला जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन डे का किया शुभारम्भ
तीसरी लहर की आशंका के बावजूद टीकाकरण न कराना सुरक्षा में भारी चूक
व्यापक प्रचार–प्रसार कर जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को प्रतिरक्षित किया जाए
डीएम. सेल्वा कुमारी जे. जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन–डे पर मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में लगाये गये वैक्सीनेशन बूथ का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना से लड़ने के लिए भारत में निर्मित वैक्सीन जोकि पूरी तरह से असरदार एवं प्रभावी है, ही एक मात्र उपाय है।
लोग अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से थोड़ा सा समय निकालकर वैक्सीन की दोनों खुराक समय से लें।
मेगा वैक्सीनेशन डे पर चिकित्सालय पहुॅची डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय द्वारा वैक्सीनेशन के लिए की गयी व्यवस्थाओं को सराहा वहीं पर जिला चिकित्सालय में स्थापित वैक्सीनेशन के लिए लगाए गये दो पंजीकरण केन्द्रों में से एक पंजीकरण केन्द्र के सुचारू ढ़ंग से संचालित न होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि व्यापक प्रचार–प्रसार के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीकाकरण कराने आए किसी व्यकित को असुविधा न होने दी जाए।
उन्होंने टीकाकरण कर रहे पेरामेडिकल स्टाफ समेत चिकित्सकों को निर्देशित किया कि समय से टीकाकरण केन्द्र पहुॅच वैक्सीनेशन कार्य आरम्भ करें। उन्होंने महिला चिकित्सालय में विगत दिनों हुए वैक्सीनेशन कार्य की भी जानकारी प्राप्त की।
उपस्थित स्टाफ ने सीएमएस के माध्यम से बताया कि 25 अगस्त को 248 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 69 को प्रथम डोज एवं 179 को द्वितीय डोज दी गयी।
इसी प्रकार 26 अगस्त को 78 लोगों को प्रथम डोज, 155 को द्वितीय डोज सहित कुल 233 लोगों का टीकाकरण करते हुए प्रतिरक्षित किया गया।
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय पहुॅच डीएम द्वारा किये गये निरीक्षण में जिला चिकित्सालय में स्थापित दो वैक्सीनेशन पंजीकरण केन्द्र में से एक पर कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के लिए उपस्थित नहीं मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य महकमे को अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।
पंजीकरण एवं टीकाकरण में किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने व्यापक प्रचार–प्रसार करते हुए जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को प्रतिरक्षित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, सीएमओ आनन्द उपाध्याय, सीएमएस डा0 रामकिशन एवं डा0 अंजू रानी जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ समेत अन्य चिकित्सक एवं पेरामेडिकल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।