AIMIM पार्टी हाईकमान द्वारा श्री यामीन अब्बासी पूर्व पार्षद को जिला अध्यक्ष अलीगढ़ बनाए जाने पर मजलिस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ी इसी क्रम में आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी के आवास पर पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ यामीन अब्बासी का जोरदार स्वागत किया.
स्वागत समारोह को जिला संगठन प्रभारी इजहार अहमद गुलशेर अहमद आसिफ अब्बासी राम रहीम फुटपाथ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नत्थू खाँ ने संबोधित किया.
Aimim जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा प्रदेश हाईकमान ने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है में पूरी महनत करके अलीगढ़ की जनता एवं प्रदेश हाईकमान की नजर में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा में 32 वर्ष से राजनीति में हूं और किसी पार्टी में अब तक मुझे इतना सम्मान कभी नहीं मिला जो सम्मान मुझे अपनी पार्टी में आकर मिला है मैं आप सभी के सामने वादा करता हूं अब आखरी सांस तक मजलिस के लिए काम कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय असदउद्दीन ओवैसी प्रदेश अध्यक्ष माननीय हाजी शौकत अली पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर महताब चौहान के हाथों को मजबूत करने का काम करूंगा.
स्वागत समारोह का संचालन महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ नेताजी ने किया इस मौके पर महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजीर अहमद हप्पू मीडिया प्रभारी शमशाद खान वार्ड अध्यक्ष अहमद खान पूर्व पार्षद प्रत्याशी नसरुद्दीन मलिक डॉक्टर मेहंदी हसन जलालुद्दीन मलिक शमीम अब्बासी उर्फ सम्मा,सलमान तूफानी जाकिर हुसैन अल्वी असलम अब्बासी बशीर अल्वी सलीम अब्बासी इरफान अब्बासी काशिफ खान हाजी नसीर खान ठेकेदार इदारत खान नईम बैंक वाले याकूब अली अलीशेर चमन बाबू अबरार पप्पू खान आदि लोग मौजूद रहे.