उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश में सियासी घमासान जारी है। पक्ष विपक्ष आमने सामने खड़े हैं। सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल सपा में कांटे की टक्कर है। वहीं यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है की यूपी में इस बार निश्चित तौर पर सत्ता परिवर्तन होगा और समाजवादी पार्टी यूपी ने सरकार बनाएगी। आज यदि हम यूपी के चुनाव को देखे तो यह यूपी रण बन गया है और राजनीतिक दल योद्धा मतदान इस समय युद्ध का परिणाम घोषित करगे लेकिन जो रूपरेखा यूपी चुनाव में दिखाई दे रही है वह बता रही है यह सपा को जीत हांसिल होगी।
उन्होंने कहा, भाजपा के कद्दावर नेता मोदी हमेशा भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। उन्होंने 2014 , 2017 और 2019 में भाजपा को जीत का स्वाद चखाया है। लेकिन इस बार यूपी का रुख बदला हुआ है। टक्कर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मध्य है अब ऐसे में अखिलेश योगी से आगे है तो मोदी की छवि का यूपी की जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उपराज्यपाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा, आज से पूर्व किसानों को इतना बड़ा आंदोलन नहीं करना पड़ा इस आंदोलन से वह दुखी हैं। किसानों को इस सरकार के दौरान कई उपनामों जैसे आतंकवादी और खालिस्तानी से सम्बोधित किया गया। पूरे देश के किसान में एकजुटता की भावना है। पश्चिमी यूपी में भाजपा को किसानों की नाराजगी की मार झेलनी पड़ेगी। इसलिए यह कहना मुनासिब है की यूपी सत्ता परिवर्तन की तैयारी में है और यूपी इस बार अखिलेश पर विश्वास जता रही है।
By. Priyanshi Singh