अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान चार पुस्तकों का विमोचन किया।
इन पुस्तकें में भाषा विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. पल्लव विष्णु द्वारा लिखित पुस्तकें ‘मीडिया और प्रबंधन’, ‘बाल साहित्यः एक संकलन-कहनिया, कविताएं एवं चुटकुले’ और ‘उर्दू की संरचना’ और हैं। कानून विभाग में अतिथि शिक्षक डॉ अबसार किदवई की पुस्तक ‘लॉ ऑफ एविडेंस’ शामिल हैं।
पुस्तकों का विमोचन करते हुए प्रोफेसर तारिक मंसूर ने लेखकों की सराहना की और उन्हें अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।
विधि संकाय के डीन और विधि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ ने कहा कि ला आफ एविडेंस कानून शिक्षा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उपयोगी होगी।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रमों के दौरान कानून संकाय के पूर्व डीन तथा विभाग के अध्यक्ष प्रो इकबाल अली खान, प्रोफेसर मोहम्मद तारिक, भाषाविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एमजे वारसी और डॉ सबाउद्दीन अहमद भी उपस्थित थे।