Ghazipur News : Former MLA Mau मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari death) की मौत के बाद आई विसरा रिपोर्ट पर उनके भाई और समाजवादी पार्टी नेता अफ़ज़ाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं.
अफ़ज़ाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
उनसे पूछा गया था कि विसरा रिपोर्ट में मऊ पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के शरीर में ज़हर पाए जाने की बात नहीं है.
(Ghazipur MP Afzal Ansari)अफ़ज़ाल अंसारी ने इस पर कहा, “पोस्टमॉर्टम किसने किया, विसरा किसने किया? घटना की एफ़आईआर किसने लिखवाई? घटना की जाँच कौन कर रहा है? जब सरकार खुद ही इनवॉल्व है, तो सरकार की ये एजेंसियां क्या करेंगी. जब मैं मौत से दो दिन पहले गया था तो डॉक्टर डर से थर्र-थर्र कांप रहा था. वो अपना फ़ोन नंबर मुझे नहीं दे सकता था. उसने कहा कि उसे ऐसा करने से प्रतिबंधित किया गया है.”
Abbas Ansari Mau MLA Interview watch here.