घर तलाशी की शिकायत लेकर मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी पहुंचे डीएम एसएसपी के पास

आपको बता दें गाजीपुर के मुहम्मदाबाद विधानसभा

नव निर्वाचित विधायक मनु अंसारी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि चुनाव के मद्देनजर प्रशासन घर में अवैध तरीके से तलाशी कर रही है और इसकी शिकायत लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान से मिलकर सारी घटनाओं से अवगत कराया।

आपको बता दें मन्नू अंसारी के चाचा अफजाल अंसारी गाजीपुर से सांसद है।

मुहम्मदाबाद विधायक मनु अंसारी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान के पास पहुंचे और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए कहा

बात़िल से डरने वाले ऐ आसमां नहीं हम
सौ बार कर चुका है तू इम्तेहाँ हमारा

कल रात हमारे आवास फाटक पर प्रशासन ने तलाशी का कार्यक्रम चलाया वहीँ उससे पहले प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष श्री मदन यादव जी के पर भी प्रशासन ने मनमानी की और सत्ता पक्ष ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए एक बार फिर बताया की प्रदेश में आने वाले 5 साल संविधान और क़ानून का शासन तो नहीं देखने को मिलने वाला !

समाजवादी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकगण समेत सभी जनप्रतिनधि मंडल ने जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया और प्रशासन की निरंकुश कार्रवाई पर अपनी शिकायत दर्ज कराई !

विधायक मनु अंसारी ने कहा हम सब अपने क्षेत्र की जनता को एक बार फिर यक़ीन दिलाते हैं की प्रशासन के दमनपूर्ण रवैय्ये से हमारी लड़ाई निरकुंश शासन के खिलाफ कमजोर नहीं पड़ेगी बल्कि और मजबूत होगी ! जन समर्थन के साथ एक बार फिर हम सब सामंतवादी व्यवस्था के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं !

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store