कर्नाटक| कर्नाटक में हिजाब और स्कार्फ का विवाद तेज होता जा रहा है। जहां एक और मुस्लिम लड़कियां हिजाब और हेडिस्कॉर्फ को लेकर स्कूलों में विरोध कर रही है। इसी बीच कल यहां हिन्दू लड़कियों ने भगवा स्कार्फ डालकर एक रैली निकाल दी जिसका उद्देश्य राज्य सरकार को समता अखंडता सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने को प्रेरित किया है।
बता दें हिजाब को लेकर विवाद बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था की स्कूल कॉलेजों ने ऐसे कपड़े पहनने से प्रतिबंध लगाया जाए जो की समता अखंडता के अधिकारों का हनन करते हों। कर्नाटक शिक्षा कानून, 1983 के खंड 133 (2) को लागू किया गया तो यह निर्णय लिया गया की एक प्रकार की पोशाक स्कूलों में पहनी जाएगी। इसके लिए स्कूल अपने अनुसार पोशाक का निर्धारण कर सकता है।
कानून में स्पष्ट रूप से बतया गया है की स्कूल कॉलेज को छात्रों के लिए एक निश्चित पोशक निर्धारित करनी होगी। यदि स्कूल ऐसा नहीं करता है तो कोई भी ऐसी पोशाक पहनकर स्कूल परिसर में प्रवेश न करे जिससे समता अखंडता भंग हो। क्योंकि भेदभाव के चलते छात्र स्कूलों में उचित तरीके से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाता।
By. Priyanshi Singh