गोवा 2017 में BJP की सरकार बनाने मैं मदद करने वाली पार्टी अब TMC के साथ

2017 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट कांग्रेस को आई थी पर सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं होने के कारण बीजेपी ने महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी एवं गोवा फॉरवर्ड पार्टी के सहयोग से सरकार बना लिया था।

 

बंगाल सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस अब गोवा में भी दस्तक दे रही है सुधीन धवलीकर के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी भाजपा को सत्ता दिलाने में मदद की थी वह अब तृणमूल कांग्रेस के साथ है।

 

तृणमूल एमजीपी गठबंधन की घोषणा सोमवार शाम को दीपक ढोली कर द्वारा मंच साझा करके तृणमूल के गोवा प्रभारी महुआ मोइत्रा कैसा गठबंधन हुआ उन्होंने कहा कि अब हम मांगते हैं कि गोवा के लोग भाजपा सरकार से छुटकारा पाने का विकल्प खोज रहे।

 

भाजपा के पूर्व सहयोगी पार्टी से भी संपर्क में थी पर बात बनी नहीं हालांकि गोवा फॉरवर्ड पार्टी जो अब कांग्रेस के साथ गठजोड़ में है उसने त्रिमूर्ति भाजपा की मदद करने के आरोप लगाए हैं हालांकि तृणमूल ने 2017 विधानसभा का उदाहरण देते हुए पलटवार किया कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन आपने उनकी मदद ना करके भाजपा की मदद कर सरकार बनाने का काम किया।

 

ममता बनर्जी ने कहा था अगर कांग्रेस बंगाल में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही है तो मैं गोवा में क्यों नहीं लड़ सकते उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल की हर सीट पर मिले खिलाफ लड़े अगर आप चुनाव लड़ सकते हो तो मैं भी चुनाव लड़ सकती हूं बीजेपी को बाहर करना चाहती हूं मैंने देखा कि कांग्रेस चुनी गई थी उसके बावजूद भी गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाई।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store