बच्चो के लिए अच्छी खबर दिल्ली में आज से स्कूल खोले  जा रहे हैं, कोरोना के चलते पिछले एक-डेढ़  स्कूल बंद थे।   

दिल्ली के स्कूल सोमवार यानि एक नवंबर से खुल रहे हैं।  दिल्ली में कोरोना के मामलो में कमी को देखते हुए  दिल्ली सरकार ने लिया है और सरकारी guidline के मुताबिक एक वक्त में एक क्लास में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे उपस्थित नहीं होंगे।  

 

साथ ही ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेज  रहेंगी। महामारी के बाद  ऐसा पहली बार है जब 8 वी कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों  दुबारा खोला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर स्कूलों की कक्षाएं खुल रही है लेकिन कुछ स्कूल  हैं जी दीवाली के बाद खुलेंगे।

 

 दिल्ली में स्कूलों को सेनेटीज़ किया जा रहा है guidline का पालन किया  जा रहा है, कोरोना  के मामले भी दिल्ली में काबू में हैं।  रोजाना 50 से भी काम केसेस रहें हैं।

 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि एक नवंबर से स्कूलों की सभी कक्षाएं खुलेंगी, भले ही पठन-पाठन मिश्रित मोड में जारी रहेगा. डीडीएमए ने यह भी कहा था कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक समय में एक कक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति न हो और किसी भी छात्र को ऑफलाइन क्लास में भाग लेने के लिए मजबूर न किया जाए.

 

सितंबर में नौवीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गये थे, और तब से सरकारी स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज की जा रही है, निजी स्कूल माता-पिता को सहमति फॉर्म भेजने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से अधिकतर दिवाली के बाद अपनी कार्य योजना तय करेंगेइन गाइडलाइंस का पालन जरूरी स्कूलों को फिर से खोलने के लिए डीडीएमए द्वारा घोषित दिशानिर्देशों में प्रति कक्षा केवल 50 प्रतिशत छात्रों को अनुमति देना, अनिवार्य थर्मल स्क्रीनिंग, लंच ब्रेक, बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था और आगंतुकों को बार-बार स्कूल में आने की मनाही शामिल है.

 

डीडीएमए ने कहा है कि कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूलों और कॉलेजों में आने की अनुमति नहीं होगी. सभी कर्मचारियों को जल्द से जल्द पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए. करीब 98 फीसदी शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके हैं

 

तीसरी लहर आने पर फिर से शुरू हो सकती है ऑनलाइन पढ़ाई : सिसोदि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ तरीके से संचालित हों, जिसका मतलब है कि ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई का खासा नुकसान हुआ है.

 

महामारी की तीसरी लहर की आशंका के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो कभी भी स्कूलों को वापस ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने को कहा जा सकता है, जो कि हालात पर निर्भर करेगा.या.

 

By: Poonam Sharma 

ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र।

खबर वही जो आपके लिए सही। 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store