डेस्क। संसद में कई बार गैस सिलिंडर के भारी वजन को लेकर चर्चा शुरू होती है पर कोई निष्कर्ष नही निकलता। इस बार गैस सिलिंडर को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है जो लोगों की कई समस्याओं का निवारण करेगी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिलेगा। इस बात की घोषणा राज्य सभा में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने की।
जाने गैस सिलिंडर में क्या होगा बदलाओ
महिलाओं को गैस सिलिंडर उठाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गैस सिलिंडर के वजन को घटाने की घोषणा की हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है। इससे पहले संसद के एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र भी किया था।
मंत्री हरदीप पुरी ने इसके जवाब में कहा, “हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है।”
अब यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि “हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका… हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” इसके अलावा सरकार की उपलब्धि बताते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं।