raja mahendra pratap singh university aligarh vacancy प्रक्रिया आरम्भ करने के राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दिये निर्देश

महाविद्यालायों को नैक ग्रेडिंग के लिए प्रयास करने के दिये निर्देश

 

raja mahendra pratap singh university aligarh vacancy : विद्यालयों में रिक्त चौकीदारचतुर्थ श्रेणीलाइब्रेरियनलैब असिस्टेंस के पदों को प्राथमिकता से भरा जाए

अलीगढ़ 18 जुलाई 2023 : प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा जनपद के अनुदानितराजकीयइंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेजों के प्राचार्यांे के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य शर्मीला शर्मा ने बताया कि 4500 छात्राएं पंजीकृत हैं। 40 शिक्षक कार्यरत हैं जबकि 17 शिक्षक एवं कर्मचारियों के 15 पद रिक्त हैं। मा0 राज्यपाल ने स्मार्ट क्लासेज आरम्भ कराने के साथ ही नैक ग्रेडिंग के लिए प्रयास करने के निर्देश दिये। कार्यवाहक सचिव डीएस कॉलेज डा0 मुकेश भारद्वाज ने बताया कि 16 एकड़ में विद्यालाय संचालित है। 8000 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 161 के सापेक्ष 125 शिक्षक कार्यरत हैं। कुछ विषयों में शिक्षकों की कमी है। नैक का बी प्लस प्लस ग्रेड हैए प्लस के लिए सितम्बर आवेदन किया जाएगा। उन्होंने हाईकोर्ट में विवादित प्रकरणों के बारे में बताया कि 07 मामले चल रहे हैं। एसवी कॉलेज के प्रवक्ता डा0 अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में 6500 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। शिक्षकों के 129 के सापेक्ष 24 पद रिक्त हैं। गैर शैक्षिक पद भी रिक्त हैं। नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए ओरियन्टेशन कार्यक्रम भी चलाया गया है। विशेष कोर्स की सम्बद्धता के लिए आवेदन किया गया थाजो अब तक लम्बित है। मा0 राज्यपाल ने कहा कि प्रबंध समिति एवं छात्रों से जुड़े मामलों को अलग रखा जाए। हमको कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे शैक्षणिक कार्य बाधित हो। उन्होंने कहा कि विषयों एवं महाविद्यालयों को सम्बद्धता प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। 

राजकीय महाविद्यालय खैर के प्रवक्ता डा0 चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि 1000 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12 शिक्षक नियुक्त हैं, 05 शिक्षकों समेत गैर शिक्षकों पद भी खाली हैं। मा0 राज्यपाल ने कहा कि जो नैक में पहली बार जा रहे हैं वह पद सृजन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए निदेशक स्तर पर पहल करें। राजकीय महाविद्यालय छर्रा से डा0 फूल सिंह राजपूत ने बताया कि विद्यालय में 663 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 06 विषयों में एमए एवं 05 विषयों में ग्रेजुएशन है। 19 के सापेक्ष 15 शिक्षकों की तैनाती है। राजकीय महाविद्यालय गोंडा से डा0 जीएस मोदी ने बताया कि 293 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बाउण्ड्रीवाल एवं पहुॅच मार्ग खराब है। चौकीदार समेत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदांे की कमी है। राजकीय महाविद्यालय टप्पल से डा0 अशोक कुमार ने बताया कि 03 एकड़ भूमि में 2005 से विद्यालय संचालित है। 210 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। आर्ट फैकल्टी है। शिक्षक पूरे हैंगैर शैक्षणिक में एक पद रिक्त है। चतुर्थ श्रेणी की भी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों की जमीन दो भागों में बंटी हुई है। जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो जगह बंटी जमीन को यथा संभव कोशिश कर एकत्रित किया जाए।

राजकीय महाविद्यालय गभाना से अनीता राठौर ने बताया कि वर्ष 2008 से तीन फैकल्टी के साथ विद्यालय संचालित है। शैक्षणिक पद पूरे हैंचतुर्थ श्रेणी में 08 के सापेक्ष 01 पद भरा है। लाइब्रेरियनचौकीदार के पद रिक्त हैं। स्मार्ट क्लासरूम संचालित है। नैक मूल्यांकन के लिए 2015 में आवेदन किया गया थारिजेक्ट हो गया। पुनः तैयारी चल रही है। रूसा की ग्रांट नहीं मिली है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को नैक के लिए प्रयास करने के निर्देश दिये गये। राजकीय महाविद्यालय अतरौली से डा0 संजीव वार्ष्णेय ने बताया कि 19 एकड़ में विद्यालय बना हुआ है। 1100 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 02 विषयों में पीजी है। अन्य विषयों में भी मिल जाए तो अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि राजनीति विज्ञान एवं इतिहास विषय समेत क्लास थ्री एवं चतुर्थ श्रेणी के पद खाली हैं। चौकीदार भी नहीं है। रूसा में ग्रांट मिली है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को डिमांड जनरेट करने के निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव ने विद्यालयों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि चौकीदारचतुर्थ श्रेणीलाइब्रेरियनलैब असिस्टेंस के जहां भी पद रिक्त हैं उन्हें प्राथमिकता से भरा जाए।

वीसी एकेटीयू डा0 जे0पी0 पाण्डेय ने बताया कि तकनीकी एवं फार्मेसी विद्यालयों में प्रवेश के सम्बन्ध में आ रही समस्याआंे को हर संभव प्रयास करते हुए दूर किया जा रहा हैइसके लिए जनपदवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सुझाव भी प्राप्त किये जा रहे हैं। 14 में से 02 कॉलेज में इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी दोनों कोर्स संचालित हैं। परीक्षा परिणाम जारी किए जाने में आ रही समस्याओं का भी निराकरण किया जा रहा है। सभी विद्यालयों को नैक कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। मैनेजमंेट कोटे से प्रवेशित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाने की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। इस सम्बन्ध में नियमों में बदलाव किये गये हैं। आर्थिक रूप से निर्बल छात्र भी अच्छे से अध्ययन कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि व्याप्त समस्याओं को जल्द दूर कराया जाए। नियमित कक्षाओं के साथ इंटर्नशिप नहीं होनी चाहिए इससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने शैक्षणिक कार्य में आ रही समस्याओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि समस्याओं का निराकरण संभव हो सके।

 

raja mahendra pratap singh university aligarh vacancy   में भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने के दिये निर्देश

 

आरएमपीयू वेबसाइट का आईटी सिक्योरिटी ऑडिट कराने के दिये निर्देश

 

विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क सीधे विष्वविद्यालय में जमा कराया जाए

 

भवन निर्माण के साथ ही विद्युतपेयजल एवं सम्पर्क मार्ग पर भी फोकस किया जाए

 

जल्द सत्र संचालन के लिए बुनियादी सुविधाओं सहित कुलपति आवास एवं क्लासरूम 30 सितम्बर तक पूर्ण कराए जाएं

अलीगढ़ 18 जुलाई 2023 : कुलपति राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय प्रो0 चन्द्रशेखर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मा0 राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिवार की अभिवादन करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय से 365 महाविद्यालय सम्बद्ध हैंजिनमें वर्ष 2022-23 में 156315 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा नियंत्रक के बारे में जानकारी दी गयी कि पद रिक्त है। मा0 राज्यपाल ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए जल्द भर्ती प्रक्रिया आरम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न कमेटियों के बारे में जानकारी लेते हुए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखा और एडीशनल आब्जेक्ट्स जोड़ने के निर्देश दिये। वेबसाइट की आईटी सिक्योरिटी ऑडिट कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ईआरपी शुरू कराने के साथ ही भारत सरकार के समर्थ पोर्टल पर कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि 14 जन सेवाओं को अनिवार्य रूप से पोर्टल के माध्यम से दिया जाए। नवीन महाविद्यालयों सम्बद्धता के बारे में जानकारी देते हुए वीसी ने बताया कि 13 नवीन महाविद्यालायों को सम्बद्धता दी गयी है। पीएचडी कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि 17 जुलाई से कोर्स आरम्भ कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति पर कार्य चल रहा है। मा0 राज्यपाल ने 15 दिन में सम्पूर्ण एक्शन प्लान तैयार कर भेजने के निर्देश दिये।

कुलपति ने बताया कि नैक ग्रेडिंग के लिए 10 कॉलेजों को चिन्हित किया गया है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि राजकीय महाविद्यालय छर्रा व खैर को चिन्हित किया गया है। जलेसरएटा और कासगंज के कई महाविद्यालयों को भी सम्मिलित किया जा रहा है। मा0 राज्यपाल जी द्वारा निर्देश दिये गये कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कराते हुए सफलतापूर्वक नैक ग्रेडिंग कराई जाए। वीसी द्वारा परीक्षा कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 21-22, 22-23 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न करा दी गयी हैंअधिकांश परीक्षाफल घोषित हो गये हैं। 365 में से 111 महाविद्यालयों से परीक्षा शुल्क आना बाकी हैजिसमें से अधिकांश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं। मा0 राज्यपाल ने बताया कि जल्द ही विद्यार्थी द्वारा परीक्षा शुल्क सीधे विश्वविद्यालय में जमा कराने सम्बन्धी शासनादेश जारी किया जाएगाउसका अनुपालन कराया जाए।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जनपद अलीगढ़एटाहाथरस एवं कासगंज के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद््देश्य से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 सितम्बर 2021 को विश्वविद्यालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन भागों में कुल 100.351 एकड़ जमीन बिना क्रय के उपलब्ध कराई गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि मै० ईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएट कन्स्ट्रक्शन प्रा० लि० द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण के निर्माण के लिए स्वीकृति धनराशि 101.41 करोड़ में से 60.47 करोड़ का व्यय किया जा चुका है एवं निर्माण की वर्तमान भौतिक प्रगति 65.97 प्रतिशत एवं वित्तीय प्रगति 59.53 प्रतिशत है। 30 सितम्बर 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। डीएम ने बताया कि प्रशासनिक भवन में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। लगभग 550 श्रमिक निरन्तर कार्य कर रहे हैं।  दो माह में कार्य पूरा हो जाएगा। सड़क बन गई हैंपानी की टंकी पर कार्य प्रगति में है जल्द ही पाइप लाइन भी बिछ जाएगी। 1000 क्षमता वाले ऑडिटोरियम एवं लाइब्रेरी पर भी पृथक से तेजी के साथ कार्य प्रगति पर हैदिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि विद्युतपेयजल एवं सम्पर्क मार्ग हमारी प्राथमिकता होनी चाहिएभवन निर्माण के साथ इस पर भी फोकस किया जाए। मा0 राज्यपाल ने निर्देश दिये कि कुछ भाग का कार्य पूर्ण करा लें ताकि कक्षाएं चल सकें और शिक्षण कार्य आरम्भ हो जाए। निर्माण कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि इन्द्रपाल सिंह ने बुनियादी सुविधाओं सहित क्लासरूम एवं कुलपति आवास 30 सितम्बर तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया। अपर मुख्य सचिव ने पूछा कि फर्नीचर डीपीआर का हिस्सा है या नहीं इस पर लोनिवि द्वारा बताया कि फर्नीचर डीपीआर का हिस्सा नहीं है। भविष्य में विश्वविद्यालय विस्तार के लिए मौके पर एवं मैप पर चिन्हत कर 8.44 हैक्टेयर भूमि का जल्द ही अधिग्रहण करने की जानकारी दी गयी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंहएसएसपी कलानिधि नैथानीसीडीओ आकांक्षा रानाकुलपति राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रो0 चन्द्रशेखरवित्त अधिकारी डा0 दिनेश कुमारकुल सचिव महेश कुमारअधिशासी अभियन्ता लोनिवि इन्द्रपाल सिंहसहायक अभियन्ता अरविंद कुमारडिजाइन एसोसिएट्स आईएनसी निदेशकईश्वर सिंह एण्ड एसोसिएटस कन्स प्रा०लि० सिद्वान्त चौहान उपस्थित रहे।

 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store