Aligarh Numaish में AMU छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी

Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर कार्यालय amu proctor द्वारा 1 फरवरी, 2024 से प्रारम्भ होने वाली अलीगढ़ औद्योगिक और कृषि प्रदर्शनी aligarh numaish 2024 में जाने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Amu Proctor Professor Wasim Ali  एएमयू प्रॉक्टर, प्रो. एम वसीम अली द्वारा जारी नोटिस में छात्रों से कहा गया है कि वे प्रदर्शनी देखने के दौरान अपना विश्वविद्यालय पहचान पत्र साथ रखें.

Aligarh Exhibition Ground मैदान में स्थापित प्रॉक्टोरल कैंप प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन रात्रि 10 बजे बंद हो जायेगा, इसलिए छात्रों को शिविर बंद होने के बाद प्रदर्शनी मैदान छोड़ने के लिए कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि रात 10 बजे के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर छात्रों की मदद करने में असमर्थ होगा।

नोटिस में कहा गया है कि कृष्णांजलि, कोहिनूर Kohinoor manch और मुक्ताकनीश हॉल में कार्यक्रमों में भाग लेने वाले एएमयू छात्रों से अनुरोध है कि वे खुद को विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए आरक्षित क्षेत्रों तक सीमित रखें।

AMU ने छात्रों से प्रदर्शनी मैदान में जाते समय यातायात नियमों का पालन करने को भी कहा है। छात्रों को प्रदर्शनी मैदान में चलते समय एकदूसरे का हाथ नहीं पकड़ना चाहिए, छात्रों को यातायात प्रबंधन नियमों का पालन करना चाहिए और ड्यूटी पर पुलिस अधिकारियों और प्रॉक्टरल टीम के साथ सहयोग करना चाहिए।

Amu विश्वविद्यालय ने छात्रों को थिएटर, झूलों, नौटंकी और विभिन्न प्रकार के वैरायटी शो स्थलों सहित लाल ताल और हुल्लड़ बाजार क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा है। Amu Proctor Office  प्रॉक्टर कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि गरिमा

Amu Proctor Office  प्रॉक्टर कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि गरिमा, गंभीरता और शालीनता एएमयू छात्रों की विरासत है और छात्रों को इसका ध्यान रखना चाहिए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store