सपा रालोद गठबंधन की प्रत्याशियों की पहली सूची आने पर अलीगढ़ में हंगामा हो गया.
2017 विधानसभा के तरह 2022 विधानसभा मैं भी पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का टिकट कट गया.
सपा रालोद गठबंधन की तरफ से अलीगढ़ से दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्ला का टिकट काटकर सलमान शाहिद को दे दिया गया.
सूत्रों के हवाले से खबर अब आ रही है कि अखिलेश यादव ने बढ़ता बवाल को देखते हुए उन्होंने अपना इरादा बदल ते हुए अब सलमान शाहिद की जगह पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह को टिकट देने का फैसला किया है.
हालांकि इस खबर में अभी कितनी सच्चाई है अभी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता.
जब अलीगढ़ कोल विधानसभा से सलमान शाहिद का टिकट कंफर्म हुआ तभी से समाजवादी का एक बड़ा कुंबा नाराज हो रहा था और अपने प्रत्याशी के पक्ष मैं टिकट देने की बात कह रहा था लोगों का मानना है कि अगर अलीगढ़ से समाजवादी की नैया पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह के बगैर पार लगना मुश्किल है.
और 2017 विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि अलीगढ़ मैं किस तरह सपा साफ हो गई थी और भाजपा जीत गई थी।
पर समाजवादी पार्टी का नतीजा पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ना हो इसलिए जरूरी है कि पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह को टिकट मिलना चाहिए और खबर भी यही आ रही है कि अखिलेश यादव टिकट परिवर्तन कर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह को दे सकते हैं.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra