अलीगढ़। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में स्थित मदरसा मस्जिद को ध्वस्त करने पहुंची नगर निगम टीम, पुलिस और क्षेत्रीय लोगों के बीच हुए बवाल पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। भाजपा जानबूझकर ऐसी घटनाएं करवाएगी। जिससे भाजपा को चुनावी फायदा मिल सके। जानबूझकर मुसलमानों की मस्जिद, मदरसों को निशाना बनाया जा रहा है। मुसलमान कभी भी झगड़ा नहीं चाहते। उन्हें जानबूझकर परेशान किया जाता है। मुसलमानों को कोई मतलब नहीं कि आप में से कौन प्रधानमंत्री बने, कौन मुख्यमंत्री बने। लेकिन भाजपा जानबूझकर चुनाव के समय पर ऐसी घटनाएं कराकर भारतीय समाज में नफरतें फैलाती है। लेकिन वह भूल जाती है कि इससे भारतीय समाज में बिखराव पैदा होगा। मैं पूछता हूँ कि आखिर मस्जिद मदरसे जैसे गम्भीर संवेदनशील मामले में हल्द्वानी प्रशासन, नगर निगम की टीम व पुलिस द्वारा शाम 3:00 बजे के बाद का समय ही क्यों चुना गया ? ध्वस्तीकरण नोटिस कोर्ट में विचाराधीन है। तो कोर्ट के आदेश का इंतजार क्यों नहीं किया गया ? हल्द्वानी बवाल एक बहुत बड़ी साजिश है। केंद्र सरकार को हल्द्वानी बवाल की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए। आखिर किसके इशारे पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। मैं मुस्लिम समाज से अपील करता हूँ कि संयम से काम लें। ऐसी किसी भी साजिश व बहकावे में ना आऐं। चुनाव का समय है। उपद्रवी जानबूझकर ऐसी घटनाएं करवाना चाहेंगे। जिससे सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े, मुसलमानों की छवि खराब हो। लेकिन मुस्लिम समाज भाईचारा बनाए रखें। कानून के दायरे में रहकर कानूनन अपनी लड़ाई लड़ें।