बैंगलुरू के आसमान में सोमवार को सूरज कुछ अलग ही अंदाज़ में दिखा सन हेलो.
सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रकृति का चमत्कार और साइक्लोन का असर या चंद्रग्रहण से पहले कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एक वायुमंडलीय घटना है और इसे कहा जाता है सन हेलो.
दरअसल, सूरज की किरणें जब वातावरण में मौजूद नमी के संपर्क में आती हैं तो सूर्य के चारों तरफ इस तरह का रिंग बन जाता है.
ठंडे देशों में ये बहुत ही सामान्य घटना है, लेकिन भारत जैसे गर्म देश में ऐसा नज़ारा कभी-कभी दिखाई देता है.