हिजाब विवाद से जुड़ीं हाजरा शिफा के भाई की भीड़ ने की जमकर पिटाई

कर्नाटक| कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद रफ्तार पकड़े हुए हैं। पूरा देश इस वक़्त इस मुद्दे की तह तक जाना चाहता है। वहीं कल बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हुई हत्या ने इस विवाद को और गहरा दिया है। अब इसी बीच उडुपी की एक छात्रा और हिजाब बैन केस में शामिल याचिकाकर्ताओं हाजरा शिफा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई के ऊपर कुछ लोगों ने हमला किया है। उन्होंने आगे कहा हमला करने वाले लोग दक्षिण पंथी समर्थक थे।

सूत्रों के मुताबिक हाजरा शिफा के भाई पर कर्नाटक के उड्डीपी के बंदरगाह मालपे के बिस्मिल्लाह होटल में हमला किया गया है। शिफा का कहना है की भाई पर हमला हिजाब विवाद के चलते हुआ है।

बता दें हाजरा ने माइक्रोब्लॉगिंग एप सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और कहा है भीड़ में मेरे भाई को बेहरहमी से पीटा है। कारण महज मेरा हिजाब विवाद में खड़ा होना है। मेरी प्रोपर्टी को नुकसान पहुँचा है। क्या मैं अपना हक मांग सकती हूं अगला शिकार कौन होगा। मैं संघ परिवार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करती हूं।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store