आज कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, Article 370 हटने के बाद पहला कश्मीर दौरा

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद से लगातार सबकी निगाह गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर थी

अनुच्छेद 370 हटने और नागरिकों की हत्या के बीच पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह, जानें- पूरा कार्यक्रम
जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग के बीच आज से गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा शुरू हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाये जाने के बाद पहली बार अमित शाह श्रीनगर पहुंच रहे हैं। शाह जम्मू-कश्मीर में तीन दिन तक रहेंगे और वहां सुरक्षा इंतजामों के साथ साथ विकास की योजनाओं का भी जायजा लेंगे। गृह मंत्री का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एक ओर पुंछ और राजौरी में आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों के खिलाफ आतंकी वारदातें बढ़ गईं हैं।
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए को खत्म कर दिया गया था जिसके बाद से लगातार सबकी निगाह गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे पर थी। तीन दिन के दौरे के पहले दिन आज अमित शाह श्रीनगर पहुंचेंगे फिर अगले दिन जम्मू का दौरा करेंगे।
आतंकी हमलों के बीच ‘मिशन कश्मीर’
सूत्रों कि माने तो गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले आतंकी संगठन इसलिए और सक्रिय हुए हैं ताकि गृहमंत्री अपना दौरा रद्द कर दें लेकिन गृहमंत्री शाह ने और मजबूती से इस दौरे को लेकर सक्रियता दिखाई। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। अमित शाह के इस दौरे के पहले आतकंवादियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है। सूत्रों के मुताबिक NIA ने आतंकी साजिश करने के आरोप में कुलगाम, शोपियां और पुलवामा से आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एक्शन में सुरक्षाबल, दर्जनों ड्रोन की हुई तैनाती
गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबल पूरी तरह से एक्शन में हैं। श्रीनगर के उन इलाकों में सुरक्षाबल ड्रोन्स से नजर रख रही है जहां पर कश्मीरी हिंदू पंडितों के साथ दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। इसके अलावा श्रीनगर की सड़कों पर बंकर्स लगा दिए गए हैं जहां हथियारबंद सिक्योरिटी पर्सनल्स की तैनाती हुई है। सीआरपीएफ की टीमें ड्रोन्स के जरिए हर छोटी छोटी से गतिविधियों को मॉनिटर कर रही हैं और अगर कोई संदिग्ध दिखाई पडता है तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। कश्मीर में आतंकियों के जिन 25 मददगारों को पुलिस ने पकड़ा था उन्हें अब आगरा की जेल में शिफ्ट कर दिया है। पिछले दिनों आतंकवादियों ने कई बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया लिहाजा अब जगह जगह बंकर्स वाली पोस्ट लगा दी गई और ड्रोन्स भी उ़ड़ाए जा रहे हैं।
हाल ही में, जम्मू और कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों की हत्याओं के बाद, केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है, कुछ को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है. इस बीच, जन सुरक्षा अधिनियम 1978 के तहत जम्मू-कश्मीर से कुल 26 बंदियों को आगरा की केंद्रीय जेल में स्थानांतरित किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक शाह सुबह करीब 11 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे, जिसके बाद वह राजभवन में सुरक्षा को लेकर एक एकीकृत कमान की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में चार कोर कमांडर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी और अन्य शीर्ष अधिकारियों के अलावा खुफिया ब्यूरो और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख शामिल होंगे. इसके बाद वह कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शरीक होंगे.
अमित शाह आज ही जम्मू-कश्मीर युवा क्लब के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इसके अलावा शाम में श्रीनगर-शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ भी करेंगे. यह श्रीनगर से शारजाह के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट होगी.
सूत्रों के मुताबिक, शाह सुरक्षा बलों के शहीदों और हाल ही में आतंकी हमलों में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने भी जाएंगे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक सूत्र ने कहा, “वह एक सिख शिक्षक और एक मुस्लिम नागरिक माखन लाल बिंदू के परिवारों से मिलने जा सकते हैं, जो हाल ही में आतंकियो के शिकार हुए थे.”
इस बीच, बीएसएफ की पश्चिमी कमांड के अतिरिक्त महानिदेशक एन एस जामवाल ने भी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात का जायजा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एस पी एस संधू ने कहा कि जामवाल ने सांबा और कठुआ के संवेदनशील सीमा क्षेत्रों का दौरा किया और अभियान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया.
खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By: Poonam Sharma
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store