सोची समझी साजिश के तहत हुजैफा आमिर रशादी पर हमला, तहरीर हुई दर्ज

आजमगढ़| यूडीए से आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा सींट से लोकप्रिय प्रत्याशी हुजैफा आमिर रशादी पर कल चुनाव 

प्रचार प्रसार हेतु अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कर रहे थे कि अचानक से सिकरौर बाजार के करीब लाल टोपी लगाए एक स्कार्पियो में बैठे कुछ अज्ञात व्यक्तयों ने कथित तौर हमला बोल दिया और अपनी स्कार्पियो को इनकी गाड़ी से भिड़ाया। जब उनके ड्राइवर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह गली गलौज पर पथराव पर अमादे हो गए। 

इस संदर्भ में हुजैफा आमिर रशादी ने कुछ अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर भी दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा है यह एक सोची समझी साजिश थी। इसमे उन्हें जान से मारने का सडयंत्र रचा गया था। हालांकि अल्लाह की मेहरबानी के चलते वह ठीक है। उन्होंने कहा, लाल टोपी देखकर यह उन्मीद है कि यह सपा के कार्यकर्ता थे जिन्होंने उनपर जानलेवा हमला किया। इस हमले में सपाइयों ने अपनी क्रूरता का परिचय दिया है। हमले के बाद हुजैफा आमिर रशादी ने कहा सपा अपनी हार से बौखलाई हुई है। हम इनकी इन नीच हरकतों से बिल्कुल नहीं डरेंगे। क्योंकि मौत अल्लाह के हाँथ में है इनके नहीं। 

वही हुजैफा आमिर रशादी पर हमले की खबर जब दीदारगंज विधानसभा की आवाम के पास गई तो एक बुजुर्ग की आंखे छलक उठी। वह हुजैफा आमिर रशादी के गले लगकर रोने लगा और बोला यह अल्लाह की मेहरबानी है कि आप सुरक्षित है, और अल्लाह की इच्छा से पहले कोई मौत नहीं दे सकता। हुजैफा आमिर रशादी ने अपने विपक्षियों को चुनौती देते हुए कहा, शाखो से जो टूट जाए वो पत्ते नहीं है हम इन आंधियों से कह दो अपनी हद में रहे ये। बता दें इस हमले के बाद दीदारगंज विधानसभा के हौसले ओर मजबूत हो गए हैं वही यहां की राजनीति में अब बड़ा परिवर्तन आने के खुले संकेत प्राप्त हुए हैं। क्योंकि जनता ने अपना ओपन समर्थन हुजैफा आमिर रशादी को दिया है।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra