Aligarh दलित समाज पर नहीं होने दूंगा अत्याचार, दिलाऊंगा इंसाफ- Haji Zameerullah Khan

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के आवास पर नगला मानसिंह के दलित समाज के सैकड़ों महिला एवं पुरुष इकट्ठा होकर आए और कहा विधायक जी पुलिस से हमें बचाइए और सारा किस्सा सुनाया।

उनकी बात सुनने के बाद पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पास गये और उन्हें बताया कि 7 दिसंबर को दोपहर लगभग 3:00 बजे नगला मानसिंह के कुछ लोग ट्रैक्टर में भूसा भरकर ले जा रहे थे।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा रोड कम चौड़ा था सादा वर्दी में दो सिपाही ट्रैक्टर के पीछे चल रहे थे उन्हें निकलने पर साइड ना मिली तो उन्होंने ट्रैक्टर वालों से मारपीट की और उल्टा थाना गांधी पार्क की पुलिस ने नगला मानसिंह के लोगों के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया और पुलिस उन्हें जेल भेज रही है अतः आपसे आशय है कि पूरे मामले की सही और निष्पक्ष जांच करा कर इनको इंसाफ दिलायें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि मैं मुकदमे में लगी ज्यादा धाराओं को कम कराता हूं और पूरे मामले की जांच करता हूँ.

इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने दलित समाज के पीड़ित लोगों और सैकड़ों महिलाओं से कहा कि आप चिंता ना करें मेरे होते हुए आप के साथ अन्याय नहीं होगा मैं आप को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने पीड़ित परिवारों से कहा मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं। आपके साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा। नगला मानसिंह के लोगों ने ने राहत की सांस ली और अपने साथ की और महिलाएं जो अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठी थीं। उनको विधायक जी के आश्वासन के बाद बुला लिया और घर चले गए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store