महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में होने वाले T20 विश्व कप के लिए
ICC(T20 World Cup 2021) के लिए बुधवार को बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा ऐलान हुआ है।
धोनी आने वाले T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम के साथ रहेंगे और कप्तान व खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, तो इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि वह Team India की किसी भी अन्य जिम्मेदारी को निभाते नजर आएंगे।
Dhoni की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब – दक्षिण अफ्रीका में 2007 T20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं।
BCCI के सचिव जय शाह ने कहा है की मुझे खुशी है कि MS Dhoni ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और वो एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं और साथ ही टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन की ओर दिशा प्रदान करेंगे।
T20 World Cup 2021 Team India का चयन:
विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
ICC T20 World Cup 2021
बीसीसीआई की मेजबानी में खेला जाना है।T20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
ग्रुप-2 में भारत को रखा गया है, जिसमें उसके साथ अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी हैं। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
MS Dhoni की खासियत
Dhoni जिस तरह से बड़े मैचों में प्रेशर को हैंडल करते हैं, टीम के लिए शायद Mentor के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
टीम में कई युवा खिलाड़ी भी हैं, जिनको अभी तक एक भी वर्ल्ड कप खेलने के चांस नहीं मिला है, ऐसे में Dhoni का एक्सपीरियंस खिलाड़ियों के काम आ सकता है।
Dhoni जिस तरह से मुश्किल मैचों में प्रेशर हैंडल कर चुके हैं, उसका फायदा आने वाले समय में पूरी टीम को T20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है।
जर्सी 7 के साथ की इसने शुरूआत..
Mentor के रूप में अब नया आगाज़….
By: Tanwi Mishra
Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।