अगर तालिबान ने भारत की तरफ कोई भी कदम बढ़ाया  उन्हें नहीं छोड़ेंगे एयर स्ट्राइक तय है। 

 

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री के कामो की तारीफ  करते हुए कहा कि आज तालिबान से  बहुत से देश परेशान हैं लेकिन हमने तालिबान को ये बता दिया है कि भारत की तरफ बढे तो तुम एयर स्ट्राइक के लिए तैयार रहना।

 

लखनऊ में सामाजिक संपर्क अभियान के तहत आयोजित हो रहे सम्मेलन में राजभर समाज के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस समय एक-एक व्यक्ति को जगाने का काम करना है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  नेतृत्व में देश शक्तिशाली है।

 

आज कोई अन्य देश भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है आज तालिबान से पाकिस्तान और अफगानिस्तान परेशान है, लेकिन तालिबान जानते है कि भारत की  बढे तो एयर स्ट्राइक तैयार है।  

 

भाजपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार योगी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘उनकी सोच परिवार के विकास तक सीमित है. पिता मंत्री और एक बेटा सांसद तो दूसरा बेटा एमएलसी बनना चाहता है, ऐसे राजनीतिक ब्लैकमेलरों की दुकान बंद करनी होगी.”

 

पूर्व मंत्री एवं सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर का नाम लिये बिना योगी ने कहा, ‘‘मेरी कैबिनेट में राजभर समाज के दो मंत्री थे. कैबिनेट की बैठक में एक मंत्री ने बहराइच में बनने वाले महाराजा सुहेलदेव के स्मारक प्रस्ताव का विरोध किया था जबकि अनिल राजभर चाहते थे भव्य स्मारक बने.

 

आज बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बन रहा है. भाजपा सरकार ने बहराइच मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर किया है. विपक्षी दलों से पूछा जाना चाहिए कि इन दलों ने महाराजा सुहेलदेव के लिए क्या किया?”

 

By: Poonam Sharma 

ताज़ातरीन खबरों के लिए पढ़ते रहे हिंदराष्ट्र।

खबर वही जो आपके लिए सही। 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra