अगर आप भी देख रहे हैं पुलिस बनने का सपना तो आज ही करें इन पदों पर अप्लाई

उत्तरप्रदेश| उत्तरप्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने का एक ओर प्रयास किया है कर चुनाव से पूर्व प्रदेश में उत्तरप पुलिस के 2430 पदों की भर्ती निकाली है। यह भर्ती उत्तरप्रदेश पुलिस के हेड ऑपरेटर, वर्कशॉप स्टाफ और असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर निकली गई है जिसका आवेदन 20 जनवरी से आरम्भ हो चुका है। वहीं कल इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु छात्रों के पास अंतिम मौका होगा यानी कल इसका फार्म भरने की अंतिम तारीख है।( 28 जनवरी)

बताते चले इस भर्ती के विषय मे पूरी जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in वहीं आप यहां से ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई भी कर सकते हैं। बेबसाइट पर आई नोटिफिकेशन के अनुसार हेड ऑपरेटर की भर्ती में आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना ज़रूरी है. वहीं अगर बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए।

असिसटेंट ऑपरेट के पद के लिए वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने पीसीएम (फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स) सब्जेक्ट्स के साथ 12वीं पास की है और उनकी उम्र अधिकतम 22 साल है।

वर्कशॉप स्टाफ भर्ती के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बस 10 वीं की परीक्षा पास की हो वही जो व्यक्ति इस पद के लिए फॉर्म भरे उसकी अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।

By. Priyanshi Singh

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra