विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

अभियान के तहत दावे एवं आपित्तयां प्राप्त करने के लिये 12, 20, 26 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर को लगेंगे विशेष शिविर

 

26 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण कर 05 जनवरी को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

 

राजनैतिक बीएलओ की तैनाती कर पुनरीक्षण अभियान में करे सहयोग

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बन्धी आयोग के दिशा-निर्देश एवं समय-सारिणी की जानकारी दी गयी।

          जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09.11.2022 से 08.12.2022 के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियां यथा 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर, 2022 (रविवार), 26 नवम्बर 2022 (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक किया जाएगा, जबकि 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करा दिया जाएगा।

          उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित आयोग के दिशा निर्देश एवं उपलब्ध करायी गयी समय सारणी के अनुरूप अनुपालन एवं यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि चार विशेष अभियान की तिथियों में निर्धारित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हो सकें। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि वह बीएलओ की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें। बैठक में सीडीओ अंकित खण्डेलवाल समेत समस्त उपजिलाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store