गरीब लालाराम का निःशुल्क मातियाबिन्द का कराया ऑपरेशन
रेड क्रॉस फण्ड से गॉधी नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट को दिये 15 हजार रूपये
अलीगढ़ 13 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने जनता दर्शन के दौरान रोज की भांति मंगलवार को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना। सराय रहमान निवासी माला देवी अपने दिव्यांग भाई मनोज का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने के लिये कलैक्ट्रेट पहुॅचीं वहीं बरकातपुर निवासी लालाराम ने आर्थिक तंगी के चलते मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिये आर्थिक सहायता की आस लेकर जनता दर्शन में डीएम से गुहार लगाई। वहीं जिलाधिकारी ने स्वयं रेड क्रॉस फण्ड से गॉधी नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट को 15 हजार रूपये की आर्थिक मदद भी की।
आईएएस अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को जनपद में आये अभी पॉच माह ही गुजरे हैं। इतने अल्प समय में उन्होंने हर आम-ओ-खास के दिल में जगह ही नहीं बनाई बल्कि न्याय और मदद का भरोसा भी कायम किया है। वैसे तो जिला साहब की कुर्सी कभी खाली नहीं रही, कितने ही अधिकारी आये और शासन का निर्देश प्राप्त कर गंतव्य को रवाना भी हुए परन्तु जो पहचान जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने बनाई है वह विरले ही बना पाते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब न्याय एवं मदद की आस में पहुॅचा कोई व्यक्ति संतुष्ट हो वापस दुआएं देता हुआ न लौटता हो।
जनता दर्शन में माला देवी अपने दिव्यांग भाई मनोज का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने के लिये पहुॅचीं तो डीएम ने तत्काल डीएसओ बुलाकर राशन में नाम दर्ज कराया। ई रिक्शा चालक को किराये के रूप में 100 रूपये देते हुए माला देवी एवं उनके भाई सकुशल गंतव्य तक पहॅुचाने के निर्देश दिये। बरकातपुर निवासी लालाराम आर्थिक तंगी के चलते मोतियाबिन्द का ऑपरेशन नहीं करा पा रहे थे। जब उन्हें ज्ञात हुआ कि जिले के मुखिया डीएम साहब ने कई बुजुर्गों की ऑखों की रोशनी लौटाने में मदद की है तो वह भी अपनी गुहार लेकर कलैक्ट्रेट पहुॅचे। डीएम साहब ने लालाराम की अर्जी पर गॉधी नेत्र चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी डा0 मधुप लहरी को निःशुल्क ऑपरेशन करने निर्देश दिये।