निजामाबाद सीट पर अल-फलाह फ्रंट का यूडीए समर्थित रिहाई मंच के राजीव यादव को मिला साथ

निजामाबाद सीट पर अल-फलाह फ्रंट ने यूडीए समर्थित रिहाई मंच के राजीव यादव का समर्थन किया.

राजीव यादव ने मुस्लिम और जनता के मुद्दों पर हमेशा बहादुरी से आवाज उठाई है: ज़ाकिर हुसैन

अल-फलाह फ्रंट ने निजामाबाद विधानसभा सीट के लिये यूडीए समर्थित उम्मीदवार रिहाई मंच के राजीव यादव को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

अल-फलाह फ्रंट के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने आज मीडिया को जारी एक प्रेस नोट में यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद से जिस तरह से राजीव यादव और उनका संगठन रिहाई मंच शोषित मुसलमानों के समर्थन में खड़ा हुआ,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.राजीव यादव को हमेशा मुस्लिम मुद्दों सहित सार्वजनिक मुद्दों पर जमीन पर लड़ते हुए देखा गया है।

उन्होंने सीएए कानून के खिलाफ साहसिक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।जाकिर हुसैन ने आगे कहा कि जो हमारे लिए लाठी खाता था वह आज हमारे बीच है।यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस व्यक्ति को जीता कर विधानसभा में भेजें ताकि वह हमारे अधिकारों के लिए और मजबूती से लड़ सके।

जाकिर हुसैन ने अपने बयान में यह भी कहा कि राजीव हमेशा फर्जी मुठभेड़ में मारे गए मुसलमानों और अन्य समुदायों के साथ खड़े रहे।हाल ही में कामरावां और बैरीडीहा के मुस्लिम युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी तो राजीव यादव ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े रहे और उनका खुलकर समर्थन किया।रिहाई मंच के अध्यक्ष मुहम्मद शोएब एडवोकेट ने आतंकवाद के आरोप में दर्जनों मुसलमानों को रिहा करवाया है।

अल-फलाह फ्रंट के अध्यक्ष ने पूछा कि क्या राजीव यादव को वोट देने के लिए इतना काफी नहीं है?सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि निजामाबाद सीट से अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को कभी भी मुस्लिम मुद्दों या जनता के मुद्दों पर लड़ते नहीं देखा गया है।

जनता उन्हें किस आधार पर वोट करे?इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाटला हाउस एनकाउंटर,आतंकवाद,सीएए जैसे मुस्लिम मुद्दों पर कभी बोलते नहीं दिखे?राजीव यादव 17 साल से लोगों, खासकर मुसलमानों की लडाई सड़कों पर लड़ रहे हैं।इसलिए अल-फलाह फ्रंट उनके बलिदानों को ध्यान में रखते हुए निजामाबाद सीट पर राजीव यादव का समर्थन करता है।

अल-फलाह फ्रंट की लोगों से अपील है कि निजामाबाद सीट के चुनाव में एक बहादुर और निडर व्यक्ति को जिता कर विधानसभा में भेजा जाये।जाकिर हुसैन ने मुसलमानों से राजीव यादव के हीलीकॉप्टर के चुनाव चिन्ह के लिए वोट करने और सच्चाई और ईमानदारी का समर्थन करने की जोरदार अपील की।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store