हर साल की तरह इस बार भी परछाई फाऊंडेशन ने रमज़ान के इस पवित्र महीने मैं लोगों के दिए हुए डोनेशन से ज़रूरतमंदों को राशन किट और ईद का सामान बाटा जिससे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले और ज़रूरतमंदों कि और उनके बच्चों कि खाने पीने की ज़रूरत पूरी हो सके और ईद खुशी से मना सकें।
अपील: गरीब परिवार के लोगों की हालत खराब है, और गर्मी भी बहुत ज़्यादा हो रही है ऐसे में परछाई फाऊंडेशन ने लोगों से अपील की है के ज़्यादा से ज़्यादा डोनेशन करें और ऐसे गरीब बेसहारा और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करें और उनको पैसे देने की जगह उनके छोटे मोटे रोज़गार का इंतजाम करें जिससे वो अपना गुज़र बसर कर सकें।
इस मौके पर परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद, सलाहकार मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, वा अन्य रहे।