सिवान पुलिस और राज्य सरकार निष्पक्ष जांच कराए, असल दोषियों पर करे कार्रवाई
पटना- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के अध्यक्ष नजरे आलम ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के जिला सिवान में विधान परिषद के प्रत्याशी रईस खान के ऊपर AK 47 से हुई गोलीबारी में बेवजह सिवान के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन साहब के पुत्र ओसामा शहाब का नाम FIR में दर्ज कराकर रईस खान असल दोषियों को बचाना चाह रहे हैं। श्री आलम ने कहा के रईस खान या फिर किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला बेहद दुखद है।
बिहार की जनता आशा करती है के सिवान पुलिस निष्पक्ष जांच कर असल दोषियों को पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी और बेकसूर लोगों पर झूठे मुकदमे करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री माननीय Nitish Kumar जी से भी आग्रह है इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं ताकि असल दोषियों को सजा मिल सके। किसी भी मामले में बिना सत्यता के नाम जोड़कर समाज और देश में किसी की छवि धूमिल नहीं की जा सकती। वह भी वैसे उभरते नौजवान जो ना सिर्फ सिवान का भविष्य है बल्कि राज्य और देश का भी मजबूत भविष्य है।
नजरे आलम ने यह भी कहा के बिहार की जनता शहाबुद्दीन साहब वाली गलती दोहराने नहीं देगी। झूठे मुकदमे से जिनका कोई लेना देना नहीं है, उसे परेशान करना, बदनाम करना कहीं से उचित नहीं है। हम आशा करते सिवान पुलिस जांच कर ओसामा शहाब का नाम काटेगी और FIR में झूठा नाम देने वालों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।