Aimim Aligarh कार्यालय का उद्घाटन, कार्यक्रम में जीते हुए चेयरमैन भी शामिल

ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन अनूप शहर रोड एफ एम टावर के पास मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष अदील अल्वी,संभल चेयरमैन मुशीर चौधरी,सिकंदराराऊ चेयरमैन मुशीर कुरेशी,मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी हाजी अनस कुरैशी,महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद पंडित मनमोहन झा गामा,द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथियों का पार्टी पटका व फूल माला पगड़ी पहनाकर जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी एवं महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी के साथ जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष अदील अल्वी ने कहा अलीगढ़ निकाय चुनाव में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी बहुत दमदारी से चुनाव लड़े थे और अब उम्मीद है जिला कमेटी व महानगर कमेटी दोनों आपस में तालमेल बनाकर काम कर रहे हैं आने वाले 2024 में पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी ।

Assadduin Owaisi के फायर ब्रांड नेता गाजियाबाद के पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा लोग आरोप लगाते हैं असदउद्दीन ओवैसी मुसलमानों के नेता हैं तो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं में एक ब्राह्मण हूं माथे पर तिलक लगाता हूं सर पर लंबी चोटी रखता हूं और मेरा नेता चेहरे पर दाढ़ी रखता है गोल टोपी लगाता है में हिंदू होते हुए मजलिस का कट्टर सिपाही हूं आपको अपना हक लेने के लिए सत्ता में भागीदारी या आपके विधानसभा और लोकसभा में सदस्य होने बहुत जरूरी हैं आपके सामने अभी की मिसाल है एक पुलिस वाले आंतकी ने चार लोगों की हत्या कर दी थी जिसमें एक मृतक हैदराबाद का भी था हमारे विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में सवाल किया कि मृतक की विधवा को एक सरकारी नौकरी एक सरकारी आवास अनाथ बच्चों की पढ़ाई व बेटियों की शादी की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी तो उसी समय सदन में सारी मांगे मान ली गई यह सब कब हुआ जब हमारा नेता सदन में आवाज उठाने वाला मौजूद था।

संभल चेयरमैन आशिया चौधरी पति चौधरी मुशीर ने कहा लोग संभल मुरादाबाद को सपा का गढ़ मानते थे संभल की जनता ने कई बार के विधायक व मंत्री रहे इकबाल महमूद की पत्नी सांसद शफीकुर्रहमान वर्क के पोते मौजूदा चेयरमैन को हराकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की इमानदारी व पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए मेरी पत्नी को संभल का चेयरमैन बनाया।

मेरठ नगर निगम चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने पर नंबर दो पर रहे हाजी अनस कुरैशी ने कहा मेरठ की जनता ने पार्टी व ओवैसी साहब की ईमानदारी व कावलियत पर विश्वास करते हैं मुझे पतंग पर इतना वोट दिया मेरठ में सपा बसपा कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई मेरा मुकाबला सीधा भाजपा से हुआ था सपा बसपा कांग्रेस ने वोट ना काटे होते तो आज मेरठ में मजलिस का महापौर होता।

चेयरमैन मुशीर कुरैशी ने कहा मेरी जीत का सेहरा पार्टी संगठन सिकंदराराऊ की जनता को है मजलिस पर विश्वास करते हुए मौजूदा सपा चेयरमैन को हराकर मजलिस के सिपाही को कामयाब बनाया ।

उद्घाटन समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष निजाम भाई कोयले वाले,पूर्व महानगर अध्यक्ष निजाम सैफी के साथ जिला कमेटी व महानगर कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की तादात में मौजूद रहे एक मैसेज पर दूसरे जिलों से आये मुख्य अतिथि व मौजूद जनसमूह का जिला अध्यक्ष यामीन खान अब्बासी एवं महानगर अध्यक्ष बुन्दूखाँ नेताजी ने शुक्रिया अदा किया।

अपने जनपद से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।

Only WhatsApp: 9927373310

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store