muzaffarnagar news जनपद मुज़फ्फरनगर के क़स्बा जानसठ में पंद्रह अगस्त के शुभ अवसर पर मौलाना हनीफ पब्लिक लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ।
हाजी मुहम्मद क़ासिम बाबू जी की सरपरस्ती और डॉ मुहम्मद आबिद चैयरमेन की अध्यक्षता में हुआ उद्घाटन.
उद्घाटन के बाद ही लाइब्रेरी को लेकर चर्चा भी की गई चर्चा से पहले मुफ़्ती क़मर ने क़ुरआन की तिलावत की.
इस अवसर पर मौलाना नईम क़ासमी ने लाइब्रेरी के महत्त्व और उसका उद्देश्य से सबको अवगत कराया और साथ ही साथ इसकी क्या ज़रूरत पड़ी यह भी बताया।
इस बैठक में मौजूद मौलाना साईदुज़्ज़मा क़ासमी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो अच्छे अच्छो को हरा सकता है और साथ ही साथ यह भी बताया कि कैसे एक शिक्षित व्यक्ति सामने वाले का दिल जीत लेता है लेकिन अनपढ़ व्यक्ति उलटी सीधी बहस में पड़ कर ना जाने वह क्या क्या क़दम उठा लेता हैं
चैयरमेन डॉक्टर आबिद हुसैन ने कहा कि आपका यह कदम सराहनीय है इस को आगे बढ़ाने और जनता को शिक्षित करने में मैं अपना पूरा सहयोग दूँगा.
मौके पर मौजूद
मौलाना बुरहान साहब
मौलाना साईदुज़्ज़मा साहब
मुफ़्ती क़मर साहब
डाक्टर परवेज़ आलम
डॉक्टर आबिद चैयरमेन जानसठ
डाक्टर साजिद
क़ारी शाहिद अरमान
क़ारी अज़हद हाजी गुफरान तेवड़ा
मौलाना इनामुल्लाह क़ासमी
आदि लोग मौजूद रहे.