India 100 crore corona vaccines: देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार, इन 10 राज्यों में लगे सबसे ज्यादा टीके

India 100 crore corona vaccines: देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार, इन 10 राज्यों में लगे सबसे ज्यादा टीके

Corona Vaccination: पूरा हुआ 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, लाल किले में फहराया जाएगा सबसे बड़ा खादी तिरंगा

India 100 crore corona vaccines: कोरोना वैक्सीनेशन में भारत ने इतिहास रच दिया है. देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार हो गया है. कोरोना टीके के मामले में टॉप 10 राज्य कौन से हैं यहां जानिए.

देश में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार
वैक्सीन लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र टॉप पर हैं
कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम (India 100 crore corona vaccines) हासिल कर लिया है. देशभर में तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. 100 करोड़ कोरोना टीका लगाने में सभी राज्यों का अच्छा योगदान है लेकिन कुछ राज्यों ने कोरोना टीकाकरण के 9 महीनों में बहुत तेजी से टीकाकरण किया है.
सबसे ज्यादा टीका लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं. हालांकि, यहां ज्यादा टीके लगने के पीछे यहां की ज्यादा जनसंख्या, 18+ आबादी भी है. दिल्ली की बात करें तो यहां अबतक 1.28 करोड़ कोरोना टीके (पहली खुराक) लग चुके हैं.
उत्तर प्रदेश 9.43 करोड़ 2.78 करोड़
महाराष्ट्र 6.43 करोड़ 2.88 करोड़
पश्चिम बंगाल 4.97 करोड़ 1.87 करोड़
गुजरात 4,41 करोड़ 2,35 करोड़
मध्य प्रदेश 4,94 करोड़ 1,77 करोड़
बिहार 4,80 करोड़ 1,54 करोड़
कर्नाटक 4,12 करोड़ 2,05 करोड़
राजस्थान 4,21 करोड़ 1,88 करोड़
तमिलनाडु 3,94 करोड़ 1,44 करोड़
आंध्र प्रदेश 3,10 करोड़ 1,75 करोड़
फिलहाल भारत की 18+ आबादी का 74.9 फीसदी कम से कम एक डोज ले चुका है और 18+ आबादी का 30.9 फीसदी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुका है.
देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया.’
किस राज्य में लगे कितने टीके
इस तरह चला कोरोना टीकाकरण अभियान
– भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई.
– इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.
– 1 अप्रैल से देश में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाने लगी.
– भारत में 1 मई को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों वैक्सीन देने का ऐलान किया गया. हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे देश के सबसे संक्रमित शहरों से शुरू किया गया था.
– मौजूदा समय में देश के 63,467 सेंटर्स पर वैक्सीन लग रही हैं. इनमें 61,270 सरकारी और 2,197 प्राइवेट सेंटर्स हैं.
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 100 करोड़ के पार हो गया है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। दिल्ली बीजेपी ने कल शाम को ही राजधानी में पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए पोस्टर लगा दिए हैं।
भारत ने कोरोना वायरस वैक्‍सीन की 100 करोड़ डोज लगा दी है। इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात करेंगे।
लहराया जाएगा सबसे बड़ा तिरंगा
कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण के तहत दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ पूरा होने पर देश में सबसे बड़े खादी तिरंगे को गुरुवार को लाल किले में फहराया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस तिरंगे की लंबाई 225 फुट और चौड़ाई 150 फुट है और इसका वजन लगभग 1,400 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि यही तिरंगा दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर लेह में फहराया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री जारी करेंगे गीत और फिल्म
भारत में टीकाकरण के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मांडविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे।
स्पाइसजेट जारी करेगा विशेष वर्दी
वहीं, स्पाइसजेट 100 करोड़ खुराक की उपलब्धि हासिल होने पर गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष वर्दी जारी करेगी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्पाइसजेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजय सिंह मौजूद रहेंगे।
ताज़ातरीन खबरों के लिए हिंदराष्ट्र के साथ जुड़े रहे आपको आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपके सुझाव का हम स्वागत करते हैं, और हाँ हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करना न भूलें।
खबर वही जो आपके लिए सही। हिंदराष्ट्र
By: Poonam Sharma .
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store