भारत ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी

टीम इंडिया की बुधवार को धमाकेदार जीत के बाद टी 20 वर्ल्ड कप के समीकरण बदल गए हैं।

अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब भारतीय टीम की सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं।

 

हालांकि ये चुनौती आसान नहीं है, लेकिन मुमकिन है।

नेट रन रेट पर क्या असर पड़ा?
टीम इंडिया का इस जीत के साथ ही नेट रन रेट बेहतर हो गया है। टीम इंडिया को इस जीत के साथ ही 2 पॉइंट मिल गए हैं और नेट रन रेट माइनस से प्लस 0.073 पहुंच गया है। हालांकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अब भी बेहतर है। न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में से 2 जीते हैं, उसके पास 4 पॉइंट हैं और नेट रन रेट प्लस 0.816 है। वहीं अफगानिस्तान ने 4 मैचों में से दो जीते हैं और 2 में हार मिली है। उसके पास 4 पॉइंट हैं। अफगानिस्तान को इस हार से नुकसान हुआ है, उसका नेट रन रेट घटकर प्लस 1.481 हो गया है।
अगला मैच
अब टीम इंडिया को नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। टीम इंडिया 5 नवंबर को स्कॉटलैंड और 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ऐसे में भारतीय टीम को इन मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।
ये हो सकता है समीकरण 
आने वाले दोनों मैचों में टीम इंडिया यदि पहले बल्लेबाजी करती है तो दूसरी टीम को 50 प्रतिशत से कम स्कोर पर आउट करना होगा। यदि टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करती है तो कम स्कोर पर दूसरी टीम को ढेर करना होगा, जबकि लक्ष्य का पीछा करने पर बिना विकेट बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।
टीम इंडिया यदि दोनों मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज कर लेती है, तो उसे बेहतर रन रेट के साथ 6 अंक मिल सकते हैं। छह अंकों के साथ दूसरे स्थान के लिए अफगानिस्तान-भारत में कड़ा मुकाबला रहेगा। जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर हुआ, वही सेमिफाइनल में प्रवेश करेगी।
By: Tanwi Mishra
hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें और हम से जुड़े और अपना फीडबैक वहां जरूर दें।
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store