India vs Scotland ICC T20 World Cup 2021: भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। भारत की ये जीत इसलिए खास रही क्योंकि भारत ने 86 रनों का लक्ष्य महज 6.3 ओवर में हासिल कर ग्रुप-2 में सबसे अच्छा नेट रनरेट भी हासिल कर लिया है।
अगले मैच में विराट की सेना को अब नामीबिया के खिलाफ अच्छे अंतर से जीतना तो होगा ही इसके अलावा न्यूजीलैंड को भी एक मैच हारना होगा। इस स्थिति में भी भारत तब पहुंचेगा जब भारत का नेट रनरेट तीन मैच जीतने वाली अन्य टीम से अच्छा होगा।
भारत ने उन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए नामीबिया के खिलाफ मैच जीता तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। उस स्थिति में भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों के छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से भारत क्वालीफाई कर जाएगा। अगला मैच भारत को नामीबिया से 8 नवंबर को मुकाबला खेलना है।
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच से सारे समीकरण भारतीय खिलाड़ियों के सामने होंगे। उन्हें पता होगा कि कितने रन या विकेट से भारत को मैच जीतना है।