16 नवम्बर 1846 को मशहूर शायर अक़बर इलाहाबादी की पैदाइश इलाहाबाद में हुई इनके वालिद मोलवी तफ़ज़्ज़ुल हुसैन गया बिहार में तहसीलदार थे।
1855 में इनका परिवार वापस इलाहाबाद के मोहल्ला चौक में शिफ्ट हो गया। अक़बर इलाहाबादी का पूरा नाम सैय्यद अक़बर हुसैन था।
अक़बर इलाहाबादी पेशे से जज थे लेकिन इन्हें अपना पेशा पसंद नही था क्योंकि वक़ालत में झूठ फ़रेब ख़ूब चलता है इसपर मशहूर शायर अक़बर इलाहाबादी ने अपने पेशे पर तंज कसते हुए कहा था।
“पैदा हुए वकील तो शैतान ने कहा,
लो आज हम भी साहिब ए औलाद हो गए”
हलांकि अक़बर इलाहाबादी एक हाज़िरजवाब और बेहतरीन शायर थे जिन्होंने कई ग़ज़लें लिखी जिनका फ़िल्मो में ख़ूब इस्तेमाल किया गया।