यूक्रेन| युक्रेन रूस के बीच जारी युद्ध के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की और इसके हल पर विचार विमर्श किया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद एक ट्वीट के जरिए दी है।
उन्होंने जानकारी दी और कहा, यूक्रेन हमले के संदर्भ में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से बातचीत हुई है। इस बातचीत में यूक्रेन की स्थिति पर बात की है।
देखे भारतीय विदेश मंत्री के ट्वीट:-
Appreciate the call from @SecBlinken.
Discussed the ongoing developments in Ukraine and its implications.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 24, 2022
Just spoke to Foreign Minister Sergey Lavrov of Russia on the Ukraine developments.
Underlined that dialogue and diplomacy are the best way forward.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 24, 2022
A telephonic discussion with UK Foreign Secretary @trussliz.
Exchanged perspectives on the Ukrainian situation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 24, 2022