न्यूज़ीलैंड से भारत की हार, लगातार दूसरी हार के बाद क्या कर पायेगी टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना नाम

डैरिल मिचेल (49) और ईश सोढ़ी (2 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्‍यूजीलैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 राउंड में भारत को 8 विकेट से मात दी। इसी के साथ न्‍यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्‍ड कप में अपनी जीत का खाता खोला जबकि भारतीय टीम की यह लगातार दूसरी हार रही।

 

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना भी मुश्‍किल हो गया है। बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 33 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की।  

 

 

न्यूजीलैंड की पारी 

111 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (20) और डैरिल मिचेल (49) ने दमदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने 24 रन जोड़े। बुमराह ने गप्टिल को मिड ऑन में ठाकुर के हाथों कैच आउट कराकर न्‍यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद केन विलियमसन (33*) के साथ मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करके न्‍यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचाया।  

मिचेल को बुमराह ने अर्धशतक बनाने से रोका और लांग ऑन पर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। मिचेल ने 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 49 रन बनाए। इसके बाद विलियमसन और कॉनवे ने न्‍यूजीलैंड को जीत दिलाई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। 

 

भारत की पारी 

ओपनिंग में बदलाव भी नहीं आया काम 

टीम इंडिया ने इस मैच में ओपनिंग कॉम्बिनेशन बदला और इशान-राहुल को उतारा, जबकि रोहित तीसरे स्थान पर उतरे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 10 ओवर तक भारत सिर्फ 48 रन बना सका और टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। जडेजा (26 रन, 19 गेंद) को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका।  

ऋषभ पंत (12) को एडम मिलने ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। बोल्‍ट ने फिर एक ही ओवर में हार्दिक पांड्या (23) और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। रवींद्र जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। न्‍यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्‍ट ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। ईश सोढ़ी को दो विकेट मिले। टिम साउथी और एडम मिलने को एक-एक विकेट मिला। 

 

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है। 111 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड टीम ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है। 

भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से देखते है भारत क्या कमाल कर दिखायेगी सेमिफाइनल में पहुंचने के लिए…  

 

By: Tanwi Mishra 

 

Current News और रोचक खबर पढ़ने के लिए hindrashtra के सोशल मीडिया को फॉलो करें। 

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra