अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सराय सुल्तानी में हुए उपद्रव में बेगुनाहों को इंसाफ दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से मिले।
जिसमें पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यह झगड़ा दुकानदार और ग्राहक के बीच का है। इसमें दोनों पक्षों को सुना जाए। किसी दबाव में आकर किसी के भी साथ अन्याय न हो।
अलीगढ़ के कद्दावर नेता पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा हम चाहते हैं कि दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा सुना जाए। होटल वाला दुकानदार किसी से लड़ने नहीं गया था बल्कि उसके होटल पर आकर कुछ बाहरी लोगों ने होटल पर झगड़ा किया। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर इस झगड़े में साजिश किसकी थी ?
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद मा.चौधरी बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष श्री गिरीश यादव, जनाबअज्जू इस्हाक,श्री प्रशांत वाल्मीकि, जनाब सगीर अहमद, जनाब अब्दुल हमीद घोसी,श्री मनोज यादव, डाॅ बादशाह खान, प्रभात सविता आदि लोग मौजूद थे।